पोहरी आईटीआई परिसर में गतदिवस डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार ने विकासखण्ड के समस्त शाला प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में सभी बीएसी, सीएसी व शाला प्रभारी उपस्थित रहें। बैठक में डीपीसी ने समस्त शाला प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चाइल्ड ट्रैकिंग पर सर्वे कार्य 7 दिवस में पूर्ण किया जाए। गणवेश के फेल्ड खाते 7 दिवस में अपडेट किये जाए। बच्चों के नामांकन शत प्रतिशत पूर्ण किये जाए। ड्रॉप बच्चों को इम्पोर्ट कराये। दिव्यांग छात्र-छात्राओं का चिन्हांकन पूर्ण करे। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ाने हेतु शिक्षक संदर्शिका का उपयोग कर एफएलएन की वर्कवुको पर सप्ताह अनुसार कार्य करवाये। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु शिक्षक पालको से नियमित सम्पर्क करें एवं सम्पर्क पंजी संधारित करे। अर्धवार्षिक परीक्षा एवं ओलम्पियाड परीक्षाओ की तैयारियां करवाये। यू डाइस में टीचर, स्कूल व बच्चो की प्रोफाइल पूर्ण करें। बैठक में जिला प्रोग्रामर जुगराम प्रजापति द्वारा पोर्टल सम्बन्धी समस्त समस्याओ को हल कराया। बीआरसीसी शिवचरण लाल जाटव ने संबोधित कर सभी कार्य निश्चित समय सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।

0 टिप्पणियाँ