कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा शिवपुरी के निर्देशानुसार प्रबंध समिति के आजीवन सदस्यों की अनंतिम सूची जारी की गयी है। भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा शिवपुरी के पंजीकृत समस्त आजीवन सदस्यों को सूचित किया जाता है कि वे 6 नवंबर से 12 नवंबर को दोपहर 03 बजे तक कार्यालय भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा शिवपुरी में सूची का अवलोकन कर अपनी सदस्यता सुनिश्चित कर सकते हैं। जिन सदस्यों के नाम अनंतिम सूची में नहीं है वे अपना नाम रसीद / प्रमाण-पत्र सहित आवेदन देकर दावा/आपत्ति प्रस्तुत कर 15 नवम्बर समय दोपहर 3 बजे तक अपना नाम कार्यालय भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा शिवपुरी में शामिल करवा सकते हैं। 19 नवम्बर को अंतिम सूची जारी की जाएगी। अंतिम सूची जारी होने के उपरांत कोई भी आजीवन सदस्य अपना नाम उक्त सूची में शामिल कराने हेतु पात्र नहीं होगें।

0 टिप्पणियाँ