Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri news : नेशनल लोक अदालत में 1980 मामले निराकृत हुए, 2978 व्यक्ति लाभांवित

 



राष्टीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार शनिवार को नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ जिला मुख्यालय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एडीआर भवन में प्रातः 10ः30 बजे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर शालिनी शर्मा सिंह, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, अशोक कुमार शर्मा, विशेष न्यायाधीश, विजय तिवारी, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ शिवपुरी, विवेक शर्मा, प्रथम जिला न्यायाधीश, अरूण कुमार सिंह, पंचम जिला न्यायाधीश, कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया, पंचम जिला न्यायाधीश, राजीव राव गौतम, षष्टम जिला न्यायाधीश, रीतु वर्मा कटारिया, सप्तम जिला न्यायाधीश, विधान माहेश्वरी, तृतीय जिला न्यायाधीश, प्राची शर्मा उपाध्याय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवपुरी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रंजना चतुर्वेदी, न्यायिक मजिस्ट्रेट जितेन्द्र मेहर, ऋचा सिंह राजावत, प्रीती परिहार, प्रत्यक्षा कुलेश, निहारिका व्यास, अति. जिला अभियोजन अधिकारी, शिवकांत कुलश्रेष्ठ, उपमहाप्रबंधक विद्युत विभाग आशुतोष कुमार, व्ही.बी उपाध्याय, बीमा कंपनी अधिवक्ता दिलीप गोयल, वीरेन्द्र शर्मा लीगल एड डिफेंस काउंसिल से आलोक श्रीवास्तव, पवन चंदेल, निखिल सक्सेना, मनीष जैन, राधावल्लभ शर्मा, नूपुर राठौर एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे। नेशनल लोक अदालत में जिले की कुल 33 खण्डपीठों का गठन किया गया था। जिनके द्वारा न्यायालयों में लंबित कुल 837 प्रकरणों का निराकरण किया गया। साथ ही विभिन्न विभागों से संबंधित 1143 कुल प्रिलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण कर लंबित प्रकरणों में लगभग 66515476/- राशि के अवार्ड पारित किये गये तथा विभागीय प्रकरणों में लगभग 20583293/- रूपये की वसूली हुयी। इस नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा, चैक बाउंस, शमनीय अपराध, वैवाहिक मामले, विद्युत चोरी के मामलों के साथ-साथ सिविल एवं राजस्व मामले निराकरण हेतु रखे गये थे। नेशनल लोक अदालत में मामलों के निराकरण से पक्षकारों में व्याप्त मतभेद का निराकरण होता है साथ ही पक्षकारों के धन एवं समय दोनों की बचत होती है। शालिनी शर्मा सिंह, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय शिवपुरी के यहां लंबित वैवाहिक प्रकरण में दम्पत्ति की शादी लगभग 06 वर्ष पूर्व आवेदिका परिवर्तित नाम वेदिका का विवाह परिवर्तित नाम अमर सिंह के साथ 7 मई 2019 को हिन्दू रीतिरिवाज के साथ शिवपुरी में संपन्न हुआ था। शादी के एक साल तक अमरसिंह ने आवेदिका को अच्छे से रखा। उसके बाद अमर सिंह आये दिन शराब पीकर आता और वेदिका तथा उसके पुत्र एवं पुत्री की मारपीट करता था। 22 मई 2025 को अमरसिंह ने वेदिका को उसके बच्चों सहित घर से भगा दिया था। जिसके बाद न्यायालय में प्रकरण चला और आज लोक अदालत में उभयपक्षों को समझाईस दी गयी। उसके उपरांत उभयपक्ष साथ-साथ निवास करने हेतु सहमत हुए और प्रधान जिला न्यायाधीश महोदय, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, विशेष न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की उपस्थिति में खुशी-खुशी एक दूसरे को माला पहनाकर घर रवाना हुए। ऐसे ही शालिनी शर्मा सिंह, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय शिवपुरी के यहां लंबित वैवाहिक प्रकरण में आवेदिका परिवर्तित नाम सोनिया की शादी 4 साल पहले परिवर्तित नाम अनिल के साथ शिवपुरी में संपन्न हुई थी। जिसके पश्चात एक पुत्री का जन्म हुआ। विवाह के एक साल बाद दोनों के मध्य परिवारजन को लेकर विवाद होने लगा और आवेदिका परिवर्तित नाम सोनिया अपने मायके घर आ गयी। तभी से दोनों अलग-अलग रह रहे है। जिसके बाद न्यायालय में प्रकरण चला और आज लोक अदालत में उभयपक्षों को समझाईस दी गयी। उसके उपरांत उभयपक्ष साथ-साथ निवास करने हेतु सहमत हुए और प्रधान जिला न्यायाधीश महोदय, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, विशेष न्यायाधीश महोदय, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की उपस्थिति में खुशी-खुशी एक दूसरे को माला पहनाकर घर रवाना हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ