शिवपुरी जिले के सीहोर थाना क्षेत्र के नरौआ गांव में शनिवार सुबह एक बड़ा परीक्षण बलून गिर जाने से ग्रामीणों में हलचल मच गई। बताया जा रहा है कि यह बलून डीआरडीओ (DRDO) का है, जिसे मौसम परीक्षण के लिए श्योपुर से छोड़ा गया था। बलून में कोई व्यक्ति सवार नहीं था।
सूचना मिलते ही सीहोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बलून को कब्जे में लेकर प्रशासन को अवगत कराया। थोड़ी देर बाद आर्मी की टीम भी गांव पहुंची और बलून की जांच पड़ताल कर उसे अपने साथ श्योपुर ले गई।
ग्रामीणों के अनुसार बलून नरवर तहसील के नरौआ गांव के किसान खेरु पुत्र हरनाम सिंह रावत के खेत में गिरा। खेत में अचानक बलून गिरने से आसपास के लोगों में भी कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक यह बलून नियमित मौसम परीक्षण प्रक्रिया का हिस्सा था और इसके गिरने से किसी प्रकार का खतरा नहीं है। बता दें कि दिसंबर माह में डीआरडीओ के एयर बलून गिरने की ये दूसरी घटना है। इससे पहले 6 दिसंबर को इसी प्रकार का बलून सिरसौद थाना क्षेत्र के ख्याबदा गांव में गिरा था।

0 टिप्पणियाँ