कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी द्वारा किसान भाईयों को फसलों को पाले से बचाने के लिए सामयिक कृषि परामर्श दिया गया है। इन आवश्यक सुझावों के इस्तेमाल से किसान भाई अपनी फसलों को पाले से बचा सकते है। किसान भाई फसलों को पाले से बचाएं के लिए रात के समय धुआं करना भी कारगर तरीका है, खेत की मेड़ों पर पुआल, सूखी पत्तियां, फसल के अवशेष जलाकर आग न लगाएं, बल्कि हल्का धुआं करें। यह धुआं ठंडी हवा को सीधे फसल तक पहुंचने से रोकता है और तापमान संतुलित बनाए रखता है। फलों के छोटे पौधे, नकदी सब्जी वाली फसलों को टाट, पॉलिथीन, पालारोधी नेट से ढक दें। वायुरोधी टाटिया को हवा आने वाली दिशा की तरफ से बांधकर क्यारियों के किनारों पर लगाएं तथा दिन में पुनः हटा दें। पाला पड़ने की संभावना के पहले ही खेत में सिंचाई करनी चाहिए।घुलनशील गंधक (सल्फर) 2.5 ग्राम प्रति लीटर पानी के मान से स्प्रे भी कर सकते हैं।

0 टिप्पणियाँ