शिवपुरी जिले की भैंसरावन ग्राम पंचायत में वन विभाग की भूमि पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण और अवैध खेती का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने मंगलवार को इस संबंध में मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो वर्षों से भू-माफियाओं द्वारा सैकड़ों बीघा वन भूमि पर पेड़ों की कटाई कर उसे समतल किया गया है।इस भूमि पर लगातार फसलें बोई जा रही हैं। वर्तमान में यहां सरसों की फसल लहलहा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस अवैध गतिविधि की लिखित शिकायत पहले भी रेंजर और डीएफओ शिवपुरी को दी गई थी। हालांकि, अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे भू-माफियाओं के हौसले बुलंद है बही ग्रामीणों के अनुसार, इस गंभीर मामले से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी अवगत कराया गया था। सिंधिया ने इस पर संज्ञान लेते हुए डीएफओ शिवपुरी को पत्र लिखकर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने और नवीन पौधरोपण के निर्देश दिए थे, लेकिन इन आदेशों का जमीनी स्तर पर पालन नहीं हुआ।ग्रामीणों ने बताया कि वन भूमि पर अवैध कब्जा कर खेती करने वालों में शंभु सिंह राजावत, माखन शिवहरे, गजानंद गोस्वामी और भोला गोस्वामी के नाम शामिल हैं। इन लोगों ने कथित तौर पर लगभग 600 बीघा वन भूमि पर कब्जा कर रखा है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की भी अपील की।

0 टिप्पणियाँ