Music

BRACKING

Loading...

Top News : सुकन्या समृद्धि योजना

 Top news  - Sukanya Samriddhi योजना


हर घर में माता-पिता एक ही सोच रखते हैं कि अपनी बेटी के लिए ऐसा फंड तैयार कर दिया जाए जो उसके बड़े होने पर उसकी पढ़ाई, करियर या शादी जैसे किसी भी बड़े फैसले में मदद कर सके। लोग अलग-अलग योजनाएँ देखते हैं, लेकिन सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प बहुत कम मिलते हैं। हम आप को बता दे की
 

इसी वजह से Sukanya Samriddhi Yojana आज भी बेटियों के लिए सबसे लोकप्रिय सरकारी बचत योजना बनी हुई है। इसमें निवेश करने का भरोसा इसलिए और बढ़ जाता है क्योंकि ब्याज भी ज्यादा मिलता है, पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है और मैच्योरिटी की पूरी राशि टैक्स फ्री मिलती है। अब अगर कोई परिवार हर साल ₹38,000 जमा करता है, तो आगे चलकर उसे कितनी बड़ी राशि मिल सकती है, इसका कैलकुलेशन जानना बेहद जरूरी है ताकि लोग सही प्लानिंग कर सकें।

दरअसल कितना व्याज मिलता  है यह ऍम आप को बता दे की 

SSY में अभी कितनी ब्याज दर मिल रहा है 

Sukanya Samriddhi Yojana पर मौजूदा ब्याज दर 8.2% सालाना है, जिसे सरकार हर तिमाही रिव्यू करती है। लेकिन एक बार जो ब्याज दर लागू होती है, उसी के हिसाब से पूरे साल का ब्याज जोड़ दिया जाता है। SSY की सबसे खास बात यह है कि इसमें निवेश केवल 15 साल करना होता है, जबकि खाते की कुल अवधि 21 साल होती है। यानी आखिरी 6 सालों में आपको कुछ जमा नहीं करना पड़ता, लेकिन आपका पैसा ब्याज कमाकर खुद ही बढ़ता रहता है। यही कारण है कि छोटी रकम भी लंबी अवधि में एक बड़ा फंड बन जाती है। SSY में ब्याज सालाना कंपाउंड होता है, इसलिए इसमें जितनी जल्दी निवेश शुरू किया जाए, उतना ही ज्यादा फायदा मिलता है।

38 हजार रूपये सालाना जमा करने पर मैच्योरिटी पर कितना मिलता है ?

अगर आप हर साल ₹38,000 बेटी के नाम जमा करते हैं और ऐसा 15 साल तक लगातार करते हैं, तो आपकी कुल जमा राशि ₹5,70,000 होती है। यह आपकी अपनी बचत है, लेकिन इससे आगे असली कमाल ब्याज का होता है। 8.2% के हिसाब से जब 21 साल तक यह राशि कंपाउंड होती है, तो मैच्योरिटी पर यह फंड बढ़कर लगभग ₹17,54,986 रुपये का हो जाता है। यानी आपकी जमा राशि से लगभग 12 लाख रुपये ज्यादा सिर्फ ब्याज के रूप में मिलते हैं। यह रकम इसलिए इतनी बढ़ जाती है क्योंकि आखिरी 6 सालों तक आप कुछ जमा नहीं कर रहे होते, फिर भी पहले 15 साल में जमा किया गया पैसा कंपाउंड ब्याज की वजह से लगातार बढ़ता रहता है और कुल राशि कई गुना हो जाती है। यही इस योजना की सबसे बड़ी ताकत है और इसी वजह से माता-पिता इसे बेटियों के भविष्य के लिए सबसे सुरक्षित और फायदे वाली स्कीम मानते हैं।

ये 17.5 लाख रूपये की राशि बेटी के भविष्य में कैसे मदद करती है?

आज के समय में बच्चों की पढ़ाई और करियर पर काफी खर्च आता है, और अगर बेटी किसी प्रोफेशनल कोर्स में जाती है तो खर्च और भी बढ़ जाता है। SSY से मिलने वाला यह फंड उच्च शिक्षा के लिए बड़ी राहत साबित हो सकता है। अगर भविष्य में बेटी विदेश में पढ़ना चाहे, किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करनी हो, या फिर शादी के समय एक मजबूत वित्तीय सपोर्ट चाहिए हो, तो यह फंड इन सभी जरूरतों में बहुत काम आता है। माता-पिता के लिए यह जानना भी सुकून की बात होती है कि यह पैसा सरकारी योजना से जुड़ा है, सुरक्षित है और टैक्स फ्री है।

SSY क्यों है सबसे भरोसेमंद और सुरक्षित योजना है ?

Sukanya Samriddhi Yojana पूरी तरह केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाती है, इसलिए इसमें किसी भी तरह का जोखिम नहीं होता। इसे टैक्स की EEE कैटेगरी में रखा गया है, जिसका अर्थ है कि निवेश पर टैक्स छूट मिलती है, जमा पैसा ब्याज सहित बढ़ता रहता है जिस पर कोई टैक्स नहीं लगता, और मैच्योरिटी पर पूरी रकम टैक्स फ्री मिलती है। बाजार के उतार-चढ़ाव का इस योजना पर कोई असर नहीं पड़ता, इसलिए यह उन माता-पिता के लिए परफेक्ट है जो सुरक्षित निवेश चाहते हैं और जोखिम से दूर रहना पसंद करते हैं। SSY की ब्याज दर अन्य सरकारी योजनाओं की तुलना में भी बेहतर मानी जाती है, इसलिए मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि भी अधिक बन जाती है।

कब शुरू करें ये निवेश और कैसे ज्यादा फायदा मिलेगा?

जितनी जल्दी आप बेटी के नाम SSY खाता खुलवाते हैं, उतना ही ज्यादा फायदा मिलता है। अगर बच्ची की उम्र एक से दो साल के बीच ही खाता खुल जाता है, तो जब वह युवावस्था में पहुँचेगी, तब तक पूरा फंड मैच्योर होकर तैयार हो जाएगा। साल की शुरुआत यानी अप्रैल महीने में ₹38,000 जमा करने पर पूरे साल का ब्याज मिलता है, इसलिए कोशिश करें कि हर साल समय पर जमा किया जाए। निवेश 15 साल तक नियमित रूप से चलता रहे, तो पूरी अवधि पूरी होने पर फंड का साइज अपने आप काफी बड़ा हो जाता है।

Disclaimer: यह लेख केवल सामान्य जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है। ब्याज दर सरकार द्वारा समय-समय पर बदली जा सकती है, इसलिए निवेश से पहले अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर ताज़ा ब्याज दर और नियम जरूर जान लें। यह किसी भी तरह की वित्तीय सलाह नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ