फाइल फोटो-तिरंगा झंडा
बिर्रा-26 जनवरी 2026 गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर राष्ट्रीय एकता, संविधान की रक्षा एवं देशभक्ति की भावना जगाने हेतु देव पब्लिक स्कूल बिर्रा द्वारा बिर्रा बस स्टैंड चौक से बाजार चौक तक 400 फीट लंबी भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यह बिर्रा नगर के लिए एक ऐतिहासिक पल साबित होगा।
स्कूल संचालक दिनेश कुमार चंद्रा ने बताया कि 26 जनवरी (सोमवार) को होने वाली इस यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। थाना बिर्रा को भी पूर्व सूचना दे दी गई है, ताकि यातायात किसी प्रकार प्रभावित न हो। इस अवसर पर स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं, गणमान्य सरपंच,पंचगण एवं पत्रकार उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन स्थानीय युवाओं में देशप्रेम की भावना को प्रज्वलित करने में मील का पत्थर साबित होगा।

0 टिप्पणियाँ