ग्वालियर : डॉ. शरीफ ने 24 दिसम्बर 2025 को अटल बिहारी वाजपेयी–भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान, ग्वालियर में कुलसचिव के पद का कार्यभार ग्रहण किया। उनके आगमन से संस्थान को प्रशासनिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में एक अनुभवी और दूरदर्शी नेतृत्व प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. श्री निवास सिंह सहित संस्थान के समस्त कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर निदेशक ने कुलसचिव को बधाई देते हुए कहा कि संस्थान के विकास के लक्ष्य के साथ मिलकर हम निरंतर प्रयास करेंगे, ताकि संस्थान को एक नई दिशा और नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जा सके। डॉ. शरीफ ने अपने वक्तव्य मे कहा कि अपने पूर्व अनुभव के आधार पर वे इस संस्थान को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए संकल्पित हैं।
डॉ. शरीफ ने ऑपरेशन्स मैनेजमेंट में डॉक्टरेट की उपाधि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के औद्योगिक एवं प्रबंधन अभियांत्रिकी विभाग से प्राप्त की है। उन्होंने यह शोधकार्य प्रो. अशोक के. मित्तल के मार्गदर्शन में पूर्ण किया। वे मूलतः आईआईटी कानपुर से हैं, जहाँ से उनकी प्रशासनिक यात्रा का मजबूत आधार रहा है।
डॉ. शरीफ के पास 30 वर्षों से अधिक का व्यापक प्रशासनिक अनुभव है। एबीवी-आईआईआईटीएम, ग्वालियर से पूर्व वे भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर), तिरुवनंतपुरम में रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक एवं अनुसंधान संस्थानों में विभिन्न महत्वपूर्ण प्रशासनिक दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है।
प्रशासनिक क्षेत्र के साथ-साथ डॉ. शरीफ ने शोध एवं अकादमिक योगदान में भी उल्लेखनीय कार्य किया है। उनके 19 शोध पत्र प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं तथा स्कोपस-सूचीबद्ध सम्मेलनों में उनके कई लेख प्रकाशित हुए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने हंगरी, मलेशिया, तुर्की, थाईलैंड, सिंगापुर एवं भारत में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में 21 शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं।
डॉ. शरीफ ने अनेक केंद्रीय विश्वविद्यालयों एवं प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में अतिथि व्याख्यान भी दिए हैं। वे कई अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में मुख्य वक्ता एवं तकनीकी सत्रों के अध्यक्ष के रूप में भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं।
उन्होंने “Materials and Purchase Management: Theory and Practice” नामक पुस्तक का लेखन भी किया है, जिसे नारोसा पब्लिशिंग प्रा. लि., नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित किया गया है। उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक एवं प्रशासनिक योगदान के लिए उन्हें कई सम्मान प्राप्त हुए हैं, जिनमें आईआईटी कानपुर का ‘बेस्ट ऑफिसर अवार्ड’ भी शामिल है।
संस्थान को विश्वास है कि डॉ. शरीफ के नेतृत्व में एबीवी-आईआईआईटीएम, ग्वालियर प्रशासनिक दक्षता, अकादमिक उत्कृष्टता और संस्थागत विकास की नई ऊँचाइयों को छुएगा। उक्त जानकारी संस्थान की मीडिया प्रभारी, श्रीमती दीपा सिंह सिसोदिया द्वारा प्रदान की गई।
0 टिप्पणियाँ