मामला खनियांधाना थाना क्षेत्र के ग्राम हनुमानखेड़ा निवासी 35 वर्षीय सरमन केवट की संदिग्ध मौत से जुड़ा है। परिजनों के अनुसार, सरमन को कुछ लोग अपने साथ ले गए थे। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की, तभी साथ ले जाने वाले लोगों ने सूचना दी कि सरमन का एक्सीडेंट हो गया है।
जब परिजन बताए गए स्थान पर पहुंचे तो सरमन का शव वहां पड़ा मिला। मृतक के सिर और पैरों पर ट्रैक्टर के टायरों के निशान पाए गए, जिससे परिजनों ने इसे हादसा मानने से इनकार करते हुए हत्या का आरोप लगाया। घटना स्थल बामोरकलां थाना क्षेत्र में आने के कारण मामला सीमा विवाद में उलझ गया।
परिजन शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखकर बामोरकलां पहुंचे, जहां से पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए खनियांधाना भेजा। परिजनों का आरोप है कि समय पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई और उचित कार्रवाई नहीं होने से उनका आक्रोश बढ़ता गया।
इसी नाराजगी के चलते परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पर शव छोड़कर खनियांधाना थाने के सामने पत्थर और वाहन लगाकर चक्काजाम कर दिया। सड़क पर हंगामे और विलाप के चलते करीब एक घंटे तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।
सूचना मिलने पर खनियांधाना थाना प्रभारी केदार सिंह यादव मौके पर पहुंचे और परिजनों को निष्पक्ष जांच व दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। प्रशासन की समझाइश के बाद परिजन शांत हुए और पोस्टमार्टम कराने के लिए सहमत होकर बामोरकलां थाना रवाना हुए, जहां आगे की वैधानिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

0 टिप्पणियाँ