शिवपुरी कोतवाली थाना क्षेत्र में बुजुर्ग के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी अभी फरार है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी गई सामग्री भी बरामद कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी ग्यासी राठौर (उम्र 83 वर्ष), निवासी रातौर, ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 20 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 2 बजे वह बैंक ऑफ बड़ौदा से पेंशन की राशि निकालकर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान ईटमा रोड स्थित दतिया वाले के फार्म के पास दो युवक मोटरसाइकिल से आए। पीछे बैठे युवक ने उनके कान में पहनी सोने की बाली झपट्टा मारकर छीन ली, जिससे उनके कान से खून निकल आया। शोर मचाने पर दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से फरार हो गए।
फरियादी की शिकायत पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 58/26 धारा 309(6) बीएनएस एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मनियर क्षेत्र निवासी आरोपी गोलू जाटव को गिरफ्तार कर लिया है तथा लूटी गई सामग्री बरामद कर ली गई है। वहीं, उसके साथी संजय जाटव की तलाश जारी है। आरोपी तक पहुंचने में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और मुखबिर तंत्र की अहम भूमिका रही।
पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

0 टिप्पणियाँ