Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : करैरा में सरपंच पति पर फायरिंग व लूट का आरोप, एसपी से की कड़ी कार्यवाही की मांग

शिवपुरी जिले के करैरा क्षेत्र में सरपंच पति पर फायरिंग, मारपीट और लूट की गंभीर घटना सामने आई है। ग्राम पंचायत सिलरा के सरपंच पति संतोष जाटव ने पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अपनी व परिवार की सुरक्षा की मांग की है।

सरपंच पति संतोष जाटव के  आवेदन के अनुसार, 15 जनवरी 2026 को सुबह करीब 11 बजे करैरा बाजार से कार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान कामंक्षा देवी मंदिर के पास एक शिफ्ट गाड़ी ने उनकी कार रोक ली। गाड़ी में सवार मंगल यादव सहित अन्य लोगों ने कथित रूप से जातिसूचक गालियां दीं। विरोध करने पर मंगल यादव ने कट्टा निकालकर जान से मारने की धमकी दी और फायर किया, जिसमें वे बाल-बाल बच गए।

आरोप है कि इसके बाद आरोपियों ने उन्हें पकड़कर मारपीट की और सिर पर कट्टे की वट से वार किया। इस दौरान करीब दो तौला वजन की सोने की चेन भी लूट ली गई। घटना के समय बाबूलाल जाटव नामक व्यक्ति मौके पर पहुंचा, जिसने पूरी घटना देखी।

पीड़ित का कहना है कि उन्होंने उसी दिन थाना करैरा में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर एफआईआर क्रमांक 0035 दिनांक 15.01.2026 को मंगल यादव व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। आरोपियों द्वारा रिपोर्ट वापस लेने और समझौते का दबाव बनाया जा रहा है तथा जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही हैं।

संतोष जाटव ने आरोप लगाया है कि इस घटना में आकाश यादव, विकास यादव निवासी कालीपहाड़ी और मनोज रावत निवासी ग्राम पपरेडू भी शामिल थे, जिन्होंने षड्यंत्र रचकर वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने एफआईआर में इन नामों को जोड़ने, जान से मारने के प्रयास और लूट की धाराएं बढ़ाने तथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।


आवेदन में यह भी कहा गया है कि आरोपियों से उन्हें और उनके परिवार को गंभीर जानमाल का खतरा है। यदि भविष्य में कोई अनहोनी होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी इन्हीं लोगों की होगी। पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा उपलब्ध कराने और भविष्य में उनके खिलाफ दर्ज की जाने वाली किसी भी रिपोर्ट की निष्पक्ष जांच कराने की भी मांग की है।

L

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ