Music

BRACKING

Loading...

ग्राम सिरसौद से खोड जाने वाला मार्ग सड़क निर्माण में चल रहा है घटिया कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा । पवन भार्गव





शिवपुरी/करैराअनुविभाग के अंतर्गत आने वाला आदर्श ग्राम सिरसौद से खोडजाने वाला सड़क मार्ग इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है जिस पर ठेकेदार की मनमानी देखी जा रही है सड़क निर्माण में घटिया कार्य किया गया है और सड़क के किनारे जो पट्टी बनाई जा रही है उन पट्टी की ना खुदाई करते हुए ऊपर से आरसीसी डाली जा रही है जिस आरसीसी की मोटाई दो 3 इंच देखी गई है और साइड बनाने के लिए ठेकेदार ने अपने मनमाने तरीके से नाप करते हुए अतिक्रमण नहीं हटाया गया उस साइट पर एवं पट्टी पर लोगों के पाइप चबूतरे स्पष्ट नजर आ रहे हैं ऐसे में ठेकेदार की मनमानी का कार्य करना सोचनीय योग है यह कार किसी दिन दुर्घटना का शिकार लोगों के लिए बड़ा सबक बन सकता है जिस पर आदर्श ग्राम सिरसौद बस स्टैंड कोर्ट जाने वाला मार्ग पर यह स्थिति देखी जा रही है और ऐसे में काम किया जा रहा है जो पूर्णता सरकार के पैसे का दुरुपयोग सामने देखा जा रहा है यह कार ठेकेदार के लोग जल्दी जल्दी बनाने के कारण हो रहा है जिस पर कुछ ही दिनों बाद यह सड़क निर्माण कार्य क्षति गत होने के लिए समझ में आ रहा है प्रशासन की है उपयोग पैसे का ना तो लोगों के हित में देखा जा रहा है और ना ही वहां रहने वाले लोग जिन के दरवाजे पर नाली निर्माण ना कराने के साथ साथ सड़क निर्माण कार्य एवं पट्टी निर्माण कार्य  गलत तरीके से किया जा रहा है अगर ठेकेदार द्वारा प्रशासन की मदद से पट्टी के साइड का अतिक्रमण हटाए जाए तो दुर्घटनाओं का शिकार होने से बच सकता है आने वाले समय में बरसात के टाइम पर लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है अगर ठेकेदार द्वारा नाली नहीं बनाई गई तो यह लोगों के लिए एवं आदर्श ग्राम सिरसौद के बस स्टैंड पर रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा*

पवन भार्गव एंटी करप्शन न्यूज़

9755 2743 67
70000 940 67

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ