Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी पुलिस द्वारा 73 हजार 940 रू की अवैध शराब एवं एक मोटरसायकल की जप्त

      दिनांक 24.03.19
*शिवपुरी पुलिस द्वारा 73 हजार 940 रू की अवैध शराब एवं एक मोटरसायकल की जप्त*
दिनांक 23.03.19 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर के निर्देशन में जिला शिवपुरी में 16 प्रकरणों में 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर 183 लीटर अवैध शराब एवं एक मोटरसायकल क्रमांक एमपी 07 एनए 8497 कीमत 73940 रू की जप्त की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चैकिंग नाका बनियानी थाना सीहोर तरफ एक मोटरसायकल पर एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब भरकर लेकर जा रहा है सूचना पर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर को आदेशित किया कि तत्काल चैकिंग नाका बनियानी को अलर्ट करें एवं कार्यवाही कर सूचना से मुझे अवगत करवायें पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एस.डी.ओ.पी करैरा श्री आत्माराम शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सीहोर उनि. रूपेश शर्मा के नेत्रत्व में चैक पोस्ट बनियानी पर लोकसभा को मद्येनजर रखते हुए पहले से ही फोर्स तैनात था उक्त फोर्स को मुखबिर सूचना से अवगत कराकर सघन चैकिंग शुरू की गई चैकिंग के दौरान एक मोटरसायकल आती दिखी जिसे रोकने की कोशिस की तो चालक द्वारा मोटरसायकल को नहीं रोका बाद पुलिस टीम द्वारा मोटरसायकल का पीछा कर आरोपी चालक बिठ्ठा उर्फ बेटू कंजर उम्र 35 साल निवासी चक मियांपुर थाना भितरवार जिला ग्वलियर के कब्जे से दो प्लास्टिक की केनों में कुल 80 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची अवैध शराब कीमत 8000 रू एवं एक मोटरसायकल क्रमांक एमपी 07 एनए 8497 कुल मश्रुका कीमत  48000 रूपये की विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इसी क्रम में थाना प्रभारी बदरवास निरी. राजीव त्रिपाठी द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम दीगोद बस स्टैण्ड के पास से आरोपी सरवन पुत्र सविंदर सिंह भुल्लर निवासी ग्राम बजीर भुल्लर थाना व्यास जिला अमृतसर पंजाब हाल ग्राम दीगोद के कब्जे से 8 क्वार्टर आईबी,19 क्वार्टर मेकडवल, 43 क्वार्टर अंग्रेजी गोवा, 32 क्वर्टर देशी मसाला एवं 48 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कुल 150 क्वार्टर कीमत 14810 रू की विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इसी क्रम में थाना सतनवाड़ा, कोलारस, इंदार, सीहोर, रन्नौद, तेन्दुआ, करैरा, दिनारा, नरवर, खनियाधाना, पोहरी, गोवर्धन, सिरसौद एवं छर्च द्वारा 1-1 प्रकरण अवैध शराब के विरूद्ध पंजीबद्ध किये गये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ