दिनांक 24.03.19
*नाबालिग बालिका के अपहरण एवं दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल*
घटना दिनांक 11 मार्च 2018 की है नाबालिग बालिका के भाई द्वारा अपनी बहन का अपहरण कर ले जाने के संबंध में आरोपी रंजीत पिता राय सिंह भिलाला एवं दुकाल सिंह के विरूद्ध थाना बदरवास में आकर सूचना दी जिस पर से थाना बदरवास में अपराध क्रमांक 58ध्18 धारा 363,366 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। बाद प्रकरण में अपहृत नाबालिग बालिका को दस्त्याब कर आरोपियों की तलाश जारी रखी गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त घटना में फरार आरोपी रंजीत ग्राम बारई तरफ देखा गया है जिस पर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर को आदेशित कि कार्यवाही कर सूचना से मुझे अवगत करावें पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एस.डी.ओ.पी. कोलारस श्री अमरनाथ वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बदरवास निरी. राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम उनि. विजय खत्री एवं आर. विजय पटेलिया द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर आरोपी रंजीत पिता राय सिंह भिलाला उम्र 20 साल निवासी ग्राम सीहोरा को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहाॅ से आरोपी को माननीय न्यायालय कोलारस के आदेश से जेल भेज दिया गया।

0 टिप्पणियाँ