Music

BRACKING

Loading...

पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी शिवपुरी पुलिस द्वारा शहर में पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा एवं म.प्र. पुलिस द्वारा लाॅन्च MPeCop App के बारे में दी जानकारी

      दिनांक 24.03.2019
*पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी*
*शिवपुरी पुलिस द्वारा शहर में पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा एवं म.प्र. पुलिस द्वारा लाॅन्च MPeCop App के बारे में दी जानकारी*
दिनांक 23.03.19 को महिला एवं आमजन की सुरक्षा एवं सुविधा हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर के निर्देशन में लगातार जारी जागरूकता अभियान के क्रम में निर्भया प्रभारी उनि. दीप्ति तोमर एवं उनकी टीम द्वारा लायन्स क्लब शिवपुरी में जाकर आमजन एवं महिलाओं को अपनी सुरक्षा को लेकर जागरूक किया साथ ही साथ MPeCop App के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि इस ऐप में आपातकालीन मदद (एसओएस) का फीचर है जिसमें अपने परिजनों का नंबर एड किया जा सकता है। किसी भी आपातस्थिति में जहां आपको मदद की जरूरत हो सिर्फ बटन दबाने भर से पुलिस सहित चार अन्य परिवारजनों के पास आपका संदेश पहुंच जाएगा और उन्हें आपकी लोकेशन भी पता चल जाएगी और पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर आपकी मदद करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ