मण्डला। एक जघन्य हत्याकांड का खुलासा हुआ है। खुलासा खुद हत्यारे ने ही किया है। हत्यारा मप्र पुलिस के शहडोल जिले में सिपाही है। उसने अपनी पत्नी की हत्या की, फिर उसके शव को टुकड़े-टुकड़े काटा और कार मेें डालकर रात 11 बजे पुलिस थाने पहुंच गया।
आरोपी चंद्रशेखर दुबे शहडोल जिले में आरक्षक पद पर तैनात है और मण्डला के देवदरा का रहना वाला है। जानकारी के मुताबिक दंपति के बीच रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे थे, क्योंकि आरोपी चंद्रशेखर के अवैध संबंध थे, जिसे लेकर हमेशा विवाद बना रहता था। हाालंकि परिवार के समझाने के बाद मामला शांत हो गया था। वारदात की रात चंद्रशेखर करीब 9 बजे पत्नी कीर्ति को घुमाने के बहाने अपने साथ कार में ले गया और रास्ते में उसकी हत्या कर दी। फिर उसकी लाश को कई टुकड़ों में काटा और कार में डालकर बमनी थाना पहुंच गया।

0 टिप्पणियाँ