Music

BRACKING

Loading...

वीडियोग्राफी एवं वीडियों के अवलोकन हेतु वीवीटी एवं वीएसटी दल गठित

वीडियोग्राफी एवं वीडियों के अवलोकन हेतु वीवीटी एवं वीएसटी दल गठित।


शिवपुरी, 18 मार्च 2019/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 को मद्देनजर रखते हुए प्रत्येक घटना की वीडियोग्राफी एवं वीडियों के अवलोकन हेतु जिले में वीवीटी, वीएसटी दलों का गठन कर विधानसभावार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। 
प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में कम से कम एक या इससे अधिक वीडियों निगरानी टीमें गठित की गई है। उक्त टीम व्यय की प्रत्येक घटना की वीडियोंग्राफी करने के लिए उत्तरदायी होगी। वीडियों निगरानी टीम घटना के दौरान वाहनों, कुर्सियों, फर्नीचर इत्यादि की अनुमानित संख्या, प्रकार, आकार एवं भाषणों को भी स्वर माध्यम से रिकाॅर्ड करेगी। जिससे पता लगाया जा सके कि आदर्श आचरण संहिता की उल्लंघन की स्थिति तो नहीं है।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक वीडियों अवलोकन दल होगा। उक्त दल वीडियों निगरानी दल द्वारा तैयार की गई सीडी का अवलोकन करेगा तथा उसी दिन अथवा अधिकतम आगामी दिवस को व्यय से संबंधित अपनी रिपोर्ट लेखा दल तथा सहायक व्यय प्रेक्षक को उपलब्ध कराएगें।
वीडियो अवलोकन दल में विधानसभा शिवपुरी हेतु दल प्रभारी के रूप में जनपद पंचायत शिवपुरी के सहायक लेखाधिकारी श्री मनोज शर्मा एवं सहायक के रूप में सहायक ग्रेड-3 श्री नवल चंदौरिया, डाटा एन्ट्री आॅपरेटर श्री सोहन सिंह राजावत को नियुक्त किया गया है। विधानसभा कोलारस हेतु दल प्रभारी के रूप में जनपद पंचायत कोलारस सहायक लेखाधिकारी श्री संजय सक्सैना, सहायक के रूप में जनपद पंचायत कोलारस के सहायक वर्ग-3 श्री राकेश व्यास को नियुक्त किया गया है। विधानसभा पोहरी हेतु दल प्रभारी के रूप में जनपद पोहरी के सहायक लेखाधिकारी श्री दिनेश शर्मा, सहायक के रूप में जनपद पोहरी के लेखापाल श्री राजेन्द्र श्रीवास्तव, सहायक वर्ग-दो श्री आनंद सिंह वर्मा को नियुक्त किया गया है।
विधानसभा करैरा हेतु दल प्रभारी के रूप में जनपद करैरा के सहायक लेखाधिकारी के रूप में श्री दीपक बंसल, सहायक के रूप में जनपद करैरा के सहायक वर्ग-तीन श्री कौशल किशोर सैन एवं श्री राकेश सोनी को नियुक्त किया गया है। विधानसभा पिछोर हेतु दल प्रभारी के रूप में जनपद पिछोर के सहायक लेखाधिकारी के रूप में जनपद पिछोर श्री अमित श्रीवास्तव, सहायक के रूप में अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी श्री सुबोध दीक्षित, जनपद पंचायत खनियांधाना श्री नरेन्द्र सिंह परिहार को नियुक्त किया गया है।
वीडियो निगरानी दल हेतु विधानसभा पोहरी के लिए दल प्रभारी के रूप में कार्यालय कार्यपालन यंत्री आरईएस शिवपुरी के उपयंत्री श्री अविनाश सक्सैना एवं आरएईओ के कार्यालय अनुविभागीय कृषि अधिकारी पोहरी श्री रविशंकर शर्मा, विधानसभा शिवपुरी हेतु कार्यालय कार्यपालन यंत्री आरईएस शिवपुरी के उपयंत्री श्री राकेश श्रीवास्तव एवं उपयंत्री श्री महेन्द्र सिंह पक्षवार, विधानसभा कोलारस हेतु कार्यालय कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री धर्मेन्द्र कुमार शर्मा एवं उपयंत्री श्री रजनीश कुमार श्रीवास्तव, विधानसभा पिछोर हेतु कार्यालय अनु.कृषि अधिकारी पिछोर के आईएईओ श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा एवं अनु.कृषि अधिकारी पिछोर के आईएईओ श्री डी.डी.श्रीवास्तव एवं विधानसभा क्षेत्र करैरा हेतु कार्यालय कार्यपालन यंत्री आरईएस शिवपुरी के उपयंत्री श्री हरीश कुमार शर्मा एवं कार्यालय कार्यपालन यंत्री आरईएस के उपयंत्री श्री राजेन्द्र सिंह रघुवंशी को नियुक्त किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ