दिनांकः- 24.04.2019
*शिवपुरी पुलिस द्वारा 37400 रू की अवैध शराब के साथ 3 आरोपियों को दबोचा*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर शिवपुरी के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में थाना पिछोर एवं बैराड़ द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 37400 रू की अवैध शराब जप्त कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी पिछोर निरी. अजय भार्गव को सूचना मिली की एक व्यक्ति प्लास्टिक के कट्टों में अवैध शराब भरकर ले जा रहा है थाना प्रभारी पिछोर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नया चैराहा पिछोर से आरोपी अजब पुत्र सिरनाम सिंह पाल उम्र 32 साल निवासी हीरापुर की घेराबंदी कर दबोचकर आरोपी के कब्जे से 4 पेटी ब्लैक फोर्ड कम्पनी की बीयर, 2 पेटी व 27 क्वार्टर गोवा कंपनी की शराब के एवं 3 पेटी देशी प्लेन शराब की कुल 81 लीटर शराब कीमती 25400 रू की जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पिछोर पेश किया गया।
इसी क्रम में थाना प्रभारी बैराड़ निरी. आलोक सिंह भदौरिया द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर से दो भिन्न-भिन्न स्थानों क्रमशः मरघटा के पीछे बैराड़ एवं नाउ खो आंगनवाड़ी के पास बैराड़ से पुलिस टीम की मदद से दो आरोपी जगदीश पिता अमरा बंजारा उम्र 28 साल नि. वार्ड क्र 14 टपरा मोहल्ला बैराड़ एवं राणा पिता काना बंजारा उम्र 29 साल निवासी वार्ड क्र 14 बैराड़ के कब्जे से पृथक-पृथक 60- 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी की बनी देशी कच्ची शराब कीमती 12000 रू की जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना बैराड़ पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पोहरी पेश किया गया।


0 टिप्पणियाँ