Music

BRACKING

Loading...

जिले के स्कूलों में निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता 15 अप्रैल को साप्ताहिक स्वीप गतिविधियों के तहत आयोजित होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं 

जिले के स्कूलों में निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता 15 अप्रैल को 
साप्ताहिक स्वीप गतिविधियों के तहत आयोजित होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं 

शिवपुरी | 12-अप्रैल-2019 लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के अंतर्गत जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हाईस्कूल, माध्यमिक विद्यालयों में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से 15 अप्रैल, 22 अप्रैल, 29 अप्रैल एवं 06 मई 2019 को प्रातः 7 बजे से 10 बजे साप्ताहिक स्वीप गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। जिसमें विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया जाएगा।
    जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्वीप साप्ताहिक गतिविधियों के संचालन हेतु विद्यालयों में 15 अप्रैल 2019 को निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता, 22 अप्रैल 2019 को चित्रकला प्रतियोगिता एवं रंगोली बनाओं प्रतियोगिता, 29 अप्रैल 2019 को मतदाता जागरूकता रैली एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता, 06 मई 2019 को सायकल रैली, मोटरसायकल, स्कूटी रैली, मिनी मैराथन तथा शाम 05 बजे से केंडिल मार्च रैली का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापकों तथा समस्त बीईओ एवं बीआरसीसी को निर्देश दिए है कि साप्ताहिक स्वीप गतिविधियों के संचालन हेतु अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित कराऐं तथा उसका पालन प्रतिवेदन फोटोग्राफ सहित इस कार्यालय को प्रति सप्ताह भेजें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ