ग्राम सतनवाड़ा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
-
शिवपुरी | 12-अप्रैल-2019 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी के निर्देशन में लोकसभा चुनाव 2019 तहत स्वीप गतिविधियां संचालित कर दिव्यांगजनों सहित वृद्धजन, गर्भवती धात्री व असहाय महिलाओं के सुगम मतदान हेतु जनपद पंचायत शिवपुरी के ग्राम सतनबाड़ा में पंचायत भवन पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कलापथक दल के कलाकार श्री हरिवंश त्रिवेदी एवं श्री मनोज बावरा द्वारा बुंदेली गीतों एवं लांगुरिया शैली पर आधारित लोकगीतों के माध्यम से मतदान एवं वोट का महत्व बताया गया। कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक की मनमोहक प्रस्तुति की गई। जिसमें दिव्यांग मतदाताओं के साथ-साथ अन्य मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन 12 मई 2019 को वोट डालने के लिए प्रेरित किया एवं देश के महात्योहार में भागीदारी करने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री ब्रम्हेन्द्र गुप्ता, सहायक यंत्री श्री रामकुमार गुप्ता, पंचायत इंस्पेक्टर श्री दौलत सिंह, समग्र सामाजिक सुरक्षा अधिकारी तनु श्रीवास्तव, सब इंजीनियर श्री सुरेन्द्र लोधी, श्री पप्पूलाल मीणा, सचिव श्री सुनील त्रिवेदी, श्री कमल शर्मा, श्री कैलाश नारायण धाकड़ एवं ग्रामीणजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ