शहरी पीएचसी जवाहर कॉलोनी में खण्डस्तरीय महिला स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न
मरीजों को दी स्वास्थ्य सेवाएं
मरीजों को दी स्वास्थ्य सेवाएं
शिवपुरी | 12-अप्रैल-2019 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आज शहरी पीएचसी जवाहर कॉलोनी में महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.एस.चौहान एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.सजय ऋषीश्वर द्वारा किया गया। जिले में 27 अप्रैल 2019 तक खंडस्तरीय महिला स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा ने बताया गया कि महिला स्वास्थ्य शिविरों का उद्देश्य किशोरी बालिकाओं, प्रजनन आयु वर्ग की महिलाओं, गर्भवती महिलाओं एवं वरिष्ठ आयु वर्ग की महिलाओं में स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान कर उनकी समुचित जॉच एवं उपचार किया जायेगा। इन शिविरों के माध्यम से 13 से 19 वर्ष तक की बालिकाओं में खून की कमी एवं माहमारी से संबंधित समस्या की पहचान एवं उपचार, गर्भवती महिलाओं में रक्त अल्पता एवं उच्च उक्तचाप, अन्य हाईरिस्क की पहचान एवं उपचार तथा इलेक्टिव सीजर हेतु चिन्हांकित करना है। साथ ही अन्य वर्ग की महिलायें जिनमें उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, स्तन कैंसर, सर्वाईकल कैंसर, ओरल कैंसर, बांझपन, स्त्री रोग संबंधी अन्य समस्याओं की पहचान एवं उपचार किया जाएगा। जिले में स्वास्थ्य शिविरों के लिए जिले में खण्ड स्तरीय टीम भी गठित की जा चुकी है।
इन स्थानों पर आयोजित होंगे शिविर
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.एस.चौहान ने बताया कि खण्ड स्तरीय शिविरों में ग्राम स्तर पर आयोजित शिविरों से चिन्हांकित महिलाऐं आयेंगी। चिकित्सकों द्वारा संपूर्ण परीक्षण उपरांत गंभीर बीमारी वाली महिलाओं को जिला चिकित्सालय में रोशनी क्लीनिक में रैफर किया जाएगा। इसी के तारतम्य में 15 अप्रैल को सतनवाडा, खनियांधाना, पोहरी, कोलारस एवं शहरी जवाहर कॉलोनी, 16 अप्रैल को करैरा, पिछोर, नरवर, बदरवास और शहरी पीएचसी ठकुरपुरा, 17 अप्रैल को सतनवाडा, खनियांधाना, पोहरी, कोलारस, शहरी पीएचसी जवाहर कॉलोनी, 20 अप्रैल को करैरा, पिछोर, नरवर, बदरवास, शहरी पीएचसी ठकुरपुरा, 22 अप्रैल को सतनवाडा, खनियांधाना, पोहरी, कोलारस, शहरी पीएचसी जवाहर कॉलोनी, 23 अप्रैल को करैरा, पिछोर, नरवर, बदरवास, शहरी पीएचसी ठकुरपुरा, 24 अप्रैल को सतनवाडा, खनियांधाना, पोहरी, कोलारस, शहरी पीएचसी जवाहर कॉलोनी, 25 अप्रैल को करैरा, पिछोर, नरवर, बदरवास, शहरी पीएचसी ठकुरपुरा, 26 अप्रैल को सतनवाडा, खनियांधाना, पोहरी, कोलारस, शहरी पीएचसी जवाहर कॉलोनी, 27 अप्रैल को करैरा, पिछोर, नरवर, बदरवास, शहरी पीएचसी ठकुरपुरा उक्त तिथियों को सीएचसी एवं पीएचसी पर महिला स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर गंभीर मरीजो को चिन्हित कर उपचार हेतु जिले पर रोशनी क्लीनिक पर रैफर किया जाएगा।
शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ.निदा खान, डॉ.दीपक अर्गल, डीपीएम डॉ.शीतल प्रकाश व्यास, डीसीएम श्री आनंद मोहन माथुर, एलडीसी फॉर एमआईएस श्री सुनील जैन, फार्मासिस्ट श्री ब्रज रॉय आदि उपस्थित रहे।
शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ.निदा खान, डॉ.दीपक अर्गल, डीपीएम डॉ.शीतल प्रकाश व्यास, डीसीएम श्री आनंद मोहन माथुर, एलडीसी फॉर एमआईएस श्री सुनील जैन, फार्मासिस्ट श्री ब्रज रॉय आदि उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ