Music

BRACKING

Loading...

शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

   दिनांकः- 24.04.2019
*शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च*






वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव को मद्येनजर रखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है फ्लैग मार्च का मुख्य उद्येश्य आसामाजिक तत्वों एवं आपाराधिक पृवृत्ति के व्यक्तियों के मन में डर पैदा करना रहा ताकि आमजन निर्भीक एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कर सके।
फ्लैग मार्च कस्बा करैरा, दिनारा, नरवर, मगरौनी एवं थाना अमोला के ग्राम सिरसौद, सोनार, धसाई, सितानगर, नारई, छोनर के क्रिटिकल एवं बल्नरेबल मतदान केन्द्रों में निकाला गया।
फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी करैरा निरी. राकेश शर्मा, थाना प्रभारी नरवर राजवीर कटारे , थाना प्रभारी दिनारा उनि. के एन शर्मा, थाना प्रभारी अमोला हुकुम सिंह मीणा, चैकी प्रभारी मगरौनी उनि पुनीत वाजपेयी, उनि. अरविंद राजपूत, उनि मनीष जादौन एवं सब डिविजन करैरा के थाना करैरा, दिनारा, अमोला एवं पीटीएस बल के लगभग 90 जवानों एवं अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से पैदल फ्लैग मार्च किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ