कलेक्टर ने की लोकसभा निर्वाचन की अभीतक हुई तैयारियों की समीक्षा
-
-
शिवपुरी | 08-अप्रैल-2019 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी ने लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के संपादन हेतु अधिकारियों को सौंपे गए कार्यों की अभीतक हुई तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर और लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु नियुक्त किए नोडल अधिकारियों से किए गए कार्य की जानकारी भी ली।
जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आज आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालौदिया, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद, एआरओ करैरा श्री ए.के.वाजपेयी, पोहरी श्री मुकेश सिंह, शिवपुरी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, पिछोर श्री यू.एस.सिकरवार, कोलारस श्री आशीष तिवारी सहित निर्वाचन हेतु नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर ने बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेटो के प्रशिक्षण, ईव्हीएम मशीन की व्यवस्था, मतदान केन्द्रों पर की जाने वाली मूलभूत व्यवस्थाए, नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति हेतु नियुक्त किए गए अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण, हेल्पडेस्क, एसएसटी एवं एफएसटी दलों द्वारा अभीतक की गई कार्यवाही, जिलाबदर, धारा 107, 116, 151 और 110 के तहत की गई कार्यवाही, मॉकपोल, पीठासीन की डायरी, स्वीप की गतिविधियां, कटे-फटे फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र हेतु संचालित अभियान की प्रगति, मॉडल मतदान केन्द्र, रूटचार्ट, मतदान दलों को मतदान केन्द्र तक ले जाने एवं वापस लाने हेतु वाहनों की व्यवस्था, डाकमतपत्र, ईडीसी, मतदान केन्द्रों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं विशेष पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति आदि के संबंध में जानकारी ली।

0 टिप्पणियाँ