Music

BRACKING

Loading...

पेट्रोल पम्प पर लूट की योजना बनाते पांच हथियार बंद बदमाशो को भांडेर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

दतिया रिपोर्ट
दतिया, 05 अप्रैल 2019 शुक्रवार को पेट्रोल पम्प पर लूट की योजना बनाते पांच हथियार बंद बदमाशो को भांडेर पुलिस ने किया गिरफ्तार।भांडेर पुलिस ने लक्ष्मण यादव, रंजीत यादव, रज्जन यादव, राघवेंद्र सिंह यादव,बहादुर लुहार को मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से एक 315 बोर का पचपैरा,315 बोर का सिंगल शॉट एक रायफल एक12 बोर की अधिया 315 बोर का देशी कट्टा तथा20 जिंदा कारतूस भी जप्त कर लिए है।भांडेर थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव की कार्यवाही

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ