दतिया न्यूज
बगैर कलेक्टर सर के अनुसंशा के अशोक पूरी के दबाब में प्रतिनुयक्ति समाप्त कर नई पोस्टिंग दी।
बगैर कलेक्टर सर के अनुसंशा के अशोक पूरी के दबाब में प्रतिनुयक्ति समाप्त कर नई पोस्टिंग दी।
दतिया, 05 अप्रैल 2019 शुक्रवार को अशोक पूरी जो कि आजाद अद्यापक संघ के दतिया के जिला अध्य्क्ष है पहले आपने संघ के लैटर पेड़ पर मुझे संस्पेंड कराया फिर 29 मार्च को deo सर ने मुझे यथाबत बहाल किया गया फिर 2 अप्रैल को अशोक पूरी ने deo सर को अपने लैटर पैड पर हमे जोहरिया से हटाने के लिए ज्ञापन दिया गया deo सर ने मेरी अशोक पूरी के लैटर पैड पर बगैर कलेक्टर सर के अनुसंशा के अशोक पूरी के दबाब में प्रतिनुयक्ति समाप्त कर नई पोस्टिंग दी है अशोक पुरी द्वारा मुझे मानसिक परेशान करने से मेरा मानशिक टेसन एंड हार्ड में प्रबलम बड़े अस्पताल में इलाज जारी मुझे कुछ होता है तो पुरी जबाब दरी अशोक पूरी अद्यापक m s डगराकुआ की होगी बो अद्यपको के हितैसी बनते है और अद्यपको को हटाने का ही ज्ञापन देते है।।



0 टिप्पणियाँ