दतिया ब्रेकिंग
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
--------------------- जाको राखे साइयां मार सके ना कोई की कहावत यहां यथार्थ सिद्ध होती है। ----------------------------------------
दतियाअज्ञात वाहन की टक्कर से कार हुई अनबैलेंस हवा में उछल कर 20 फुट दूर जा गिरी। कार जैसे हवा में उछल कर चारों पहिया ऊपर बाल बाल बचा कार में सवार परिवार।
दरअसल दिल्ली से तालबेहट जा रहे कार सवार जैसे ही गोराघाट थाना क्षेत्र के एनएच 75 पर बने उप स्वास्थ्य केंद्र पास पहुंचे थे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे कार चालक ने बचाव में गाड़ी को दूसरी ओर मोड़ दिया और वह हवा में उछल कर 20 फुट दूर सड़क पर चारों पहिया ऊपर को जा गिरी। कार मालिक इंडियन आर्मी का जवान है और अपने धर्मपत्नी और 8 वर्षीय बेटे के साथ तालबेहट जा रहा था। गोराघाट पुलिस मौके पर पहुंची वहीं राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची लेकिन सभी सुरक्षित थे इस कारण से वापस चली गई।--------------------- जाको राखे साइयां मार सके ना कोई की कहावत यहां यथार्थ सिद्ध होती है। ----------------------------------------
दतियाअज्ञात वाहन की टक्कर से कार हुई अनबैलेंस हवा में उछल कर 20 फुट दूर जा गिरी। कार जैसे हवा में उछल कर चारों पहिया ऊपर बाल बाल बचा कार में सवार परिवार।

0 टिप्पणियाँ