Music

BRACKING

Loading...

एसपी ने फरार आरोपितों पर किया इनाम घोषित 15 May 2019

शिवपुरी। एसपी राजेश हिंगणकर ने गंभीर अपराधों में फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया है। इसमें थाना फिजीकल क्षेत्र के तहत चोरी, लड़ाई, झगड़ा, मारपीट व हत्या के प्रयास जैसे संगीन कुल 28 अपराधों में फरार नरेश उर्फ टोंटा पुत्र हरिशंकर परिहार निवासी शंकरपुर डांडा की गिरफ्तारी के लिए 5 हजार का इनाम घोषित किया है। थाना पोहरी के तहत आईटी एक्ट, एससी एसटी एक्ट में फरार आरोपितों बाईसराम पुत्र खड़क सिंह यादव व उदलसिंह पुत्र मथुरा यादव निवासी ग्राम परीक्षा थाना पोहरी की गिरफ्तारी के लिए 2500-2500 का नकद पुरस्कार की घोषणा कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ