शिवपुरी। एसपी राजेश हिंगणकर ने गंभीर अपराधों में फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया है। इसमें थाना फिजीकल क्षेत्र के तहत चोरी, लड़ाई, झगड़ा, मारपीट व हत्या के प्रयास जैसे संगीन कुल 28 अपराधों में फरार नरेश उर्फ टोंटा पुत्र हरिशंकर परिहार निवासी शंकरपुर डांडा की गिरफ्तारी के लिए 5 हजार का इनाम घोषित किया है। थाना पोहरी के तहत आईटी एक्ट, एससी एसटी एक्ट में फरार आरोपितों बाईसराम पुत्र खड़क सिंह यादव व उदलसिंह पुत्र मथुरा यादव निवासी ग्राम परीक्षा थाना पोहरी की गिरफ्तारी के लिए 2500-2500 का नकद पुरस्कार की घोषणा कर दी है।
0 टिप्पणियाँ