कब्जेधारियों को पुलिस ने खदेड़ा, विजय धर्म सूरि समाधि मंदिर ट्रस्ट को सौंपी
शिवपुरी। नईदुनिया प्रतिनिधि
लगभग 1923-25 के स्टेट टाइम के समय जब शिवपुरी नगरी को सिंधिया परिवार बसा रहा था तब विजय धर्म सूरि समाधि मंदिर ट्रस्ट को 150 बाई 150 की भूमि के हिस्से को ट्रस्ट को सौंपा गया था धीरे-धीरे समय बदलता गया। ट्रस्ट ने माधवचौक चौराहे के समीप टोडरमल पेट्रोल पंप से लगी भूमि में निर्माण कार्य कराया और यहां करीब 50 दुकानों के निर्माण के साथ उन्हें व्यावसायिक रूप से किराए पर भी दे दिया। विजय धर्म सूरि समाधि मंदिर ट्रस्टी होने के चलते इन दुकानों से होने वाली आय को ट्रस्टी ट्रस्ट के विकास को लेकर सतत कार्यरत रहता था, लेकिन विगत लंबे समय से कुछ दुकानदारों ने ट्रस्ट की दुकानों को लेकर उसका शुरू में किराया नियमित समय पर दिया, लेकिन धीरे-धीरे करीब 25-30 दुकानदारों ने मंदिर ट्रस्ट की इन दुकानों का किराया नहीं दिया। कब्जा कर उसमें अपना व्यावसाय करने लगे। जिस पर कब्जा मुक्त कराने के लिए न्ययालय में केस लगाया गया और न्यायालय के आदेश पर कब्जेधारियों को हटाया गया। यह जानकारी संस्था के व्यवस्थापक यशवंत जैन द्वारा दी गई।
0 टिप्पणियाँ