शिवपुरी। सीहोर थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब भरकर ले जा रहे एक वाहन को पकडकर 76 हजार रुपए की शराब व वाहन को जब्त कर लिया है। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफतार कर लिया है। सीहोर थाना प्रभारी रूपेश शर्मा ने बताया कि कार में नरवर तरफ से अवैध शराब भरकर आ रही है सूचना पर पुलिस टीम द्वारा नरवर करेरा रोड बढ़ौरा चौराहे के आगे वेयरहाउस के पास पहुंचकर वाहन चेकिंग शुरू की गई। पुलिस टीम द्वारा वाहन को रोकने की कोशिश की तो अगली सीट पर बैठा व्यक्ति गेट खोल कर भाग गया, चालक को दबोचकर गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से अंग्रेजी शराब 68 लीटर एवं बियर 144 लीटर जब्त की। पुलिस ने चालक नंदकिशोर पुत्र सांमलिया कुशवाहा निवासी टीला रोड करैरा को गिरफतार कर केस दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है। पकड़ी गई शराब की कीमत 76 हजार रुपए बताई जा रही है।
0 टिप्पणियाँ