कोर्ट मुंशियों को दिए स्मार्ट फोन ताकि वारंट तामीली में तेजी आएएसपी राजेश हिंगणकर ने कोर्ट मुंशियों को दिए स्मार्ट फोन। 20 मई से होगी बीकॉम और बीएससी छठवें सेम की परीक्षा ...
20 मई से होगी बीकॉम और बीएससी छठवें सेम की परीक्षा
जिले में आयोजित होने वाली बीकॉम और बीएससी छठवें सेम की परीक्षा निर्धारित 20 मई से होगी। जीवाजी विश्वविद्यालय ने इस संबंध में परीक्षा की समय सारणी डाल दी है। इसके तहत परीक्षा केंद्र को बदला गया है। जिसमें श्री मंत माधवराव सिंधिया पीजी कॉलेज,शिवपुरी के लिए अब शासकीय इंदिरा गांधी गर्ल्स कॉलेज परीक्षा केंद्र होगा।
महाविद्यालय के अतिथि विद्वान प्रोफेसर डॉ. रामजीदास राठौर ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शासकीय इंदिरा गांधी गर्ल्स कॉलेज में ही श्रीमंत माधवराव सिंधिया पीजी कॉलेज के अलावा रेडिएंट कॉलेज, केटीएम कॉलेज, सेठ रमेशचंद कॉलेज, एसपीएस अकेड़मी, अंबिका कंप्यूटर, जीएस कॉलेज,बैराड़ के परीक्षा केंद्र रहेंगे।
एक ही गोत्र या परिवार में शादी करने से हृदय रोग का खतरा: डॉ. श्रीवास्तव
एक ही गोत्र या परिवार में शादी को भले ही समाज में हमारे बड़े बुजुर्गों ने प्रतिबंध लगाया हो। इसके पीछे भी कोई न कोई वैज्ञानिक कारण अवश्य होता है। यदि हम कारण खोजें तो पाएंगे कि जेनेटिक संरचना की वजह से एक ही परिवार या गोत्र में शादियां नहीं करनी चाहिए। इससे आने वाली संतान में बीमारी का खतरा बढ़ता है। यह बात जिला चिकित्सालय में नोबल मल्टी स्पेशीलिटी भोपाल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ प्रशांत श्रीवास्तव ने मरीजों का परीक्षण कर कही।
उन्होंने बताया कि यहां जो बच्चे अभी जांच कराके गए वह पल्मोनरी स्टेनेसिस यानि दिल में एक किस्म की सिकुड़न जिसे वैलून के माध्यम से ठीक किया जा सकता है। इस बीमारी से परेशान बच्चों का ऑपरेशन हम भोपाल में करेंगे और जितने भी मरीज चिन्हित होंगे उनका ऑपरेशन हम करेंगे।
शनिवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला चिकित्सालय शिवपुरी में हृदय रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन दीप प्रज्ज्वलन कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एएल शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर गोविंद सिंह, आरएमओ डा. ऋषीश्वर, प्रबंधक डॉक्टर साकेत सक्सेना, डीपीएम डॉक्टर शीतल व्यास ,आरबीएसके कोऑर्डिनेटर अखिलेश शर्मा सहित सर्जरी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पीएल खरे उपस्थित थे। शिविर में 65 हृदय रोगियों के पंजीयन हुए तथा 18 हृदय रोगियों को सर्जरी के लिए चिन्हित किया गया। 4 रोगियों को सर्जरी हेतु हायर सेंटर रैफर किया गया तथा 4 रोगियों को विशेष परीक्षण के लिए नोबल मल्टीस्पेशीलिटी हॉस्पिटल भोपाल बुलाया गया। शिविर में नोबल मल्टी हॉस्पिटल भोपाल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, डॉक्टर बशीर अहमद सहित अन्य चिकित्सक एवं चिकित्सकीय दल द्वारा रोगियों का परीक्षण किया गया इस अवसर पर रोगियों की पैथोलॉजी जांच, इको जांच नि:शुल्क की गई अब इन रोगियों को 21 मई को सर्जरी हेतु नोबल मल्टीस्पेशीलिटी हॉस्पिटल भोपाल भेजा जाएगा।
स्वास्थ्य शिविर में जांच के लिए बच्चों को लेकर आई महिलाएं।
0 टिप्पणियाँ