पटवारी पत्नी की हाजिरी मांगने लगाई आरटीआई, निजता का हवाला देकर तहसीलदार ने देने से कर दिया इनकार |कोलारस/शिवपुरी तहसील कार्यालय कोलारस में सूचना के अधिकार के तहत एक व्यक्ति ने आवेदन दिया है।.
तहसील कार्यालय कोलारस में सूचना के अधिकार के तहत एक व्यक्ति ने आवेदन दिया है। इस व्यक्ति ने अपनी ही पटवारी प|ी की हाजिरी के लिए उपस्थिति रजिस्टर की फॉटो कॉपी मांगी है। आवेदन मिलने के बाद तहसीलदार ने जवाबी पत्र आवेदक को भेजा है, जिसमें निजता का हवाला देकर जानकारी देने से इनकार कर दिया है। जबकि इसी मामले में एसडीएम कोलारस ने आरटीआई के तहत आवेदक को जानकारी देने के लिए पत्र भी तहसीलदार को जारी किया था।
जानकारी के मुताबिक आवेदक सौरभ मित्तल ने सूचना के अधिकार के तहत आवेदन लगाया है। इसमें उसने अपनी पटवारी प|ी कामिनी गुप्ता और अन्य पटवारी प्रदीप अग्रवाल के उपस्थिति रजिस्टर और अवकाश आवेदनों की छाया प्रति मांगी है। 15 अप्रैल को जानकारी मांगने पर एसडीएम कोलारस ने 19 अप्रैल को तहसीलदार को पत्र जारी कर संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा था। लेकिन 2 मई को तहसीलदार ने आवेदक सौरभ मित्तल को पत्र भेजा है, जिसमें संबंधित जानकारी देने से असमर्थता जताई है। आरटीआई के एक आर्टिकल का हवाला दिया है, जिसमें शब्दाें का हेरफेर किया गया है। आवेदक का कहना है कि तहसीलदार के जवाबी पत्र में आरटीआई की जिस धारा 6 के तहत निजता और गोपनीयता भंग करने का जिक्र है, वह अधिनियम की धारा 6/1 तहत आता ही नहीं है, क्योंकि उक्त निजता और गोपनीयता से संबंधित जानकारी ना देने का प्रावधान अधिनियम की धारा 8/1-ण के तहत आती है। आवेदक मामले की एसडीएम से शिकायत की बात कह रहा है।
दस्तावेजों की कोर्ट में जरूरत
सौरभ मित्तल का कहना है कि उनका प|ी के साथ कोर्ट में प्रकरण चल रहा है। कोर्ट प्रकरण में दस्तावेजों की जरूरत है। इसलिए वह आरटीआई के तहत कोलारस तहसील से पटवारी प|ी और एक अन्य पुरुष पटवारी के संबंध में जानकारी मांगी है। सौरभ का कहना है कि सूचना के अधिकार के तहत जानकारी नहीं देने के इस मामले में वह अपील करेंगे। इससे पहले एसडीएम के छुट्टी से लौट आने पर शिकायत करेंगे। वहीं इस मामले में तहसीलदार कोलारस से फोन पर बात करना चाहती तो उनका मोबाइल बंद आता रहा। उधर एडवोकेट सौरभ ने छह बिंदुओं का आरटीआई आवेदन लगाकर अलग से जानकारी मांगी है। इसमें फसल ऋणमाफी के तहत कोलारस के नोडल अधिकारी व उनके सहायकों की पद व नाम सहित सूची, नवीन पदस्थापना, पूर्व में पदस्थ पटवारियों की क्रमवार मोबाइल सहित सूची आदि शामिल है।
0 टिप्पणियाँ