शिवपुरी। गांधी कॉलोनी में मड़ीखेड़ा पानी की सप्लाई लाइन डाली जा रही जिसमें कॉलोनी के लोगों द्वारा बताए जाने पर कि यहां पर पानी की सप्लाई लाइन है,इससे 20 से 25 घरों को पानी मिलता है जो वर्तमान में गांधी पार्क वाली टंकी से चालू है। यहां जेसीबी मशीन से न खोदते हुए हाथ से खुदाई करवा लें लेकिन मशीन वाले ने ओर उनके सुपर वाइजर ने एक न सुनी और जो वर्तमान में चालू लाईन थी उसे तोड़ दी जिससे 20 से 25 घरों के पानी की सप्लाई बंद हो गई।
0 टिप्पणियाँ