Music

BRACKING

Loading...

बड़वानी के आशाग्राम में भावी मतदाताओं ने दिव्यांगों को कराया सुगम्य मतदान 19 मई 2019

बड़वानी के आशाग्राम में भावी मतदाताओं ने दिव्यांगों को कराया सुगम्य मतदान
लोकसभा निर्वाचन-2019 के दौरान बड़वानी के आशाग्राम में बनाये गये दिव्यांग मतदान केन्द्र में एक दिल को छू लेने वाला नजारा दिखाई दिया। यहाँ सोशल किड्स फोर्स के भावी मतदाताओं ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए दिव्यांगों को मतदान में पूरी मदद की। दिव्यांग मतदाताओं के केन्द्र पर आने पर बच्चे हार-फूल से स्वागत कर मतदान में मददगार बने। भविष्य के मतदाताओं की इस सराहनीय पहल से यह सिद्ध हो गया कि लोकतंत्र के वटवृक्ष पर भावी मतदाता के रूप में नन्हीं कोपलें अंकुरित हो रही हैं।

पिंक-पिंक हुआ मतदान केन्द्र

लोकसभा निर्वाचन के महात्यौहार में बड़वानी विधानसभा के मतदान केन्द्र 226 में चौहान परिवार के सभी सदस्य एक साथ गुलाबी रंग के वस्त्रों में पहुँचे। मतदान के बाद पूरे परिवार ने स्याही लगी अंगुली प्रदर्शित करते हुए सेल्फी भी ली।

हर त्यौहार साथ मनाने वाली सहेलियों ने महात्यौहार भी साथ मनाया

बड़वानी शहर की ही सुख विलास कॉलोनी की रहवासी सहेलियों ने रणजीत क्लब मतदान केन्द्र में एक साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने बताया कि वे अपनी कॉलोनी में हर त्यौहार साथ मिलकर मनाती हैं। अतएव उन्होंने तय किया कि लोकतंत्र के महात्यौहार को भी साथ में मतदान कर मनाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ