शिवपुरी। बीते दिनों शहर में चली आंधी के दौरान पुरानी शिवपुरी क्षेत्र के कटरा मोहल्ला में मस्जिद के पास एक पेड़ टूटकर खंभे पर लटक गया था। कई दिन बीत जाने के बाद भी नगर पालिका ने नहीं हटाया। ऐसी स्थिति में वहां कभी भी हादसा होने की आशंका बनी रहती है। इसकी शिकायत भी स्थानीय लोगों ने नगर पालिका के जिम्मेदारों से की, लेकिन नपा ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई। वहां रहने वाले नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष पदम चौकसे का कहना है कि नगरपालिका के स्वास्थ्य अधिकारी गोविंद भार्गव को उन्होंने पेड़ टूटने की सूचना दी थी। जिन्होंने कुछ कर्मचारियों को वहां पहुंचाया, लेकिन वह पेड़ की कुछ डालियां काटकर ले गए और पेड़ का तना टूटी हुई अवस्था में खंभे पर लटका हुआ है जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। श्री चौकसे ने मांग की है कि जल्द से जल्द उक्त पेड़ को खंभे से हटाया जाए।
0 टिप्पणियाँ