////8बर्षीय बालक के साथ मारपीट ////
----------------
शिवपुरी, 19 मई 2019 रविवार को 8बर्षीय बालक के साथ मारपीट घटना इंदार थाना के ऐजबारा गांव की है. हैरान करने वाली बात है कि आरोपी ने खेत में पाइपलाइन पानी पीने पर की मारपीट।पीड़ित के परिजन के अनुसार आठ वर्षीय बालक अपने गांव लवकुश प्रजापति की हरि कोली पुत्र नथुआ कोली दोनों ने मिलकर डंडो से मारपीट कर दी गई। हरी कोली की मारपीट से बालक को गंभीर चोटें आईं हैं। बालक के परिजन के अनुसार परिवारों वालों ने थाने में आरोप लगाते हुए बताया है। 14 /05 /2019 को दिन में दोपहर 1:00 बजे के लगभग बालक को डंडों से पीटा है। घर पर आकर मां बहन की गंदी गंदी गाली और धमकी भी दी जाती है । परिजनों ने इस घटना की रिपोर्ट यथा समय पुलिस थाना इंदार मैं दर्ज करायी । किंतु पुलिस थाना इंदार मैं साधारण मारपीट का मामला मानकर प्रार्थी को धारा 323 ,504 भवदीय एनसीआर देकर आरोपी के कोई अपराध पंजीबद्ध नहीं किया गया। अनुविभागीय अधिकारी परगना कोलारस को देते हुए परिजनों ने मेडिकल नहीं कराने का आरोप लगाया है।

0 टिप्पणियाँ