Music

BRACKING

Loading...

शहर में दो स्थानों पर फ्लैक्स लगाकर 23 को दिखाए जाएंगे लोकसभा के नतीजे

शिवपुरी। एंटी करप्शन न्यूज़
23 मई को लोकसभा चुनाव की होने वाली मतगणना को लेकर इस बार कलेक्टर ने विशेष व्यवस्था की हैं। जिसके तहत इस बार मतगणना के परिणाम राउंड अनुसार फ्लैक्स तैयार कर प्रदर्शित किए जाएंगे। शहर के दो प्रमुख स्थलों पर इन फ्लैक्स बोर्ड लगाकर मतगणना के नतीजे हर राउंड के बाद अपडेट होंगे। इसके लिए कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी ने परिणाम लिखने के लिए अपर कलेक्टर एचपी वर्मा को प्रमुख रूप से तैनात किया है। इसके अलावा कलेक्टर ने पूरे मतगणना कार्य के बेहतर ढंग से संचालन के लिए नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। मतगणना के लिए नोडल अधिकारी के रूप में एडीएम आरएस बालोदिया की डयूटी लगाई गई है। वहीं कर्मचारियों के परिचय पत्र जारी करने के लिए संयुक्त कलेक्टर केआर चौकीकर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। खास बात यह है कि विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी मतगणना का कार्य सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के बीच होगा।
इन नोडल अधिकारियों पर भी रहेगा मतगणना का जिम्मा
कलेक्टर ने मतगणना अधिकारी व कर्मचारियों का रेंडमाइजेशन कर डयूटी आदेश जारी करना और मतगणना हॉल में विधानसभा वार परिणाम का चक्रवार फ्लैक्स तैयार करवाकर प्रदर्शित करने की जबावदारी जहां नोडल अधिकारी बालोदिया को सौंपी गई है वहीं मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक, माइक्रो आब्जरबर व मतगणना स्थल पर डयूटी करने वाले अधिकारियों के लिए फोटो परिचय पत्र जारी करने के काम संयुक्त कलेक्टर चौकीकर को सौंपा गया है। इसी तरह उप जिला निर्वाचन अधिकारी मकसूद अहमद को मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजने वाली जानकारी, अंतिम परिणाम, निर्वाचन प्रमाण पत्र, ईवीएम व परिनियत अपरिनियत लिफाफों को सीलिंग के उपरांत निर्वाचन आयोग से प्राप्त सीलों को रजिस्टर्ड डाक से निर्वाचन आयोग को भेजने की जबावदारी रहेगी। वहीं डिप्टी कलेक्टर आरबी सिंडोसकर पर मतगणना सामग्री उपलब्ध कराने, स्टेशनरी व मतगणना कक्ष में टेबिलों की तख्ती लगवाने का जिम्मा रहेगा।
मतगणना स्थल पर जगह- जगह लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
लोकसभा की मतगणना के निष्पक्ष व पारदर्शितापूर्ण संचालन के लिए मतगणना स्थल पर जगह जगह सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए विधानसभा वार सीसीटीवी कैमरे लगवाने, मीडिया सेंटर में टेलीफोन संचार नेटवर्क सहित कम्प्यूटर व टीवी की व्यवस्था डिप्टी कलेक्टर मनोज गरवाल के पास रहेगी। वहीं मतगणना कक्ष से टेबूलेशन कक्ष तक डाटा पहुंचाने वाले अधिकारी कर्मचारियों के आदेश जारी कर मतगणना हॉल एवं आरओ के मतगणना कक्ष तथा परिसर में बैरीकेड्स संबंधी व्यवस्था पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री ओमहरि शर्मा को सौंपी गई है।
मतगणना स्थल पर एक सेकंड को भी गुल नहीं होगी बिजली
कलेक्टर ने मतगणना स्थल पर बिजली की सप्लाई सतत बनाए रखने की जबावदारी बिजली कंपनी के अधिकारी पीआर पाराशर को सौपी हैं। ईई पाराशर पर बिजली आपूर्ति के लिए लगने वाले अधिकारी व कर्मचारियों की डयूटी लगाकर उनके फोटो परिचय पत्र जारी करने का दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह मतगणना स्थल पर टेलीफोन, इंटरनेट, फैक्स व संचार नेटवर्क की जिम्मेदारी एसडीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव को सौंपी गई है। वहीं विधानसभा वार टेबूलेशन टीम बनाकर जिले की बेवसाइट व सुविधा पोर्टल पर अपलोड करने के साथ कंप्यूटर प्रिंटर, स्केनर उपलब्ध कराने, डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा सहायकों की नियुक्ति करने और कर्मचारियों के रेंडमाइजेशन व डयूटी आदेश तैयार करने की व्यवस्था एनआईसी के डीईओ निखिल राय को दी गई है।
फोटो-19 शिव 2
कैप्सन-साइंस कॉलेज जहां होगी मतगणना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ