Music

BRACKING

Loading...

वीर तात्याटोपे शाखा ने नीमडांडा में वितरित किए ओआरएस के पैकेट ग्रामीणों को बताए गर्मी से बचाव के उपाय, दी स्वच्छता की सलाह शिवपुरी।

वीर तात्याटोपे शाखा ने नीमडांडा में वितरित किए ओआरएस के पैकेट
ग्रामीणों को बताए गर्मी से बचाव के उपाय, दी स्वच्छता की सलाह
शिवपुरी।
भारत विकास परिषद की वीर तात्याटोपे शाखा द्वारा अपने स्वास्थ्य प्रकल्प के अन्तर्गत रविवार को आदिवासी बस्ती ग्राम नीमडांडा में पहुंचकर वहां ग्रामीणों को ओआरएस घोल के पैकेटों का वितरण किया एवं उन्हें इसके उपयोग के बारे में बताया। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष अमित खण्डेलवाल, सचिव चन्द्रमोहन नागपाल, कार्यक्रम संयोजक डा. वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, सुरेश कुमार बंसल, हरिओम अग्रवाल, अनिल कुमार अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, गिरीश जैन, कपिल भाटिया, बंटी गोयल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे के तहत रविवार को प्रातः ग्राम नीमडांडा पहुंचे। वहां कार्यक्रम संयोजक डा. वीरेन्द्र कुमार गुप्ता ने ग्रामवासियों को भीषण गर्मी से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने बताया कि हमें स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है। हम नियमित नहाएं तथा अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने सभी ग्रामीणों को ओआरएस घोल के पैकेटों का वितरण कर इसके प्रयोग की जानकारी दी।
-बाक्स में
ग्रामीणों को किया वस्त्रों का वितरण
शिवपुरी। वीर तात्याटोपे शाखा के सदस्यों ने इस मौके पर ग्राम की महिलाओं, पुरूषों एवं बच्चों को उनके अनुसार वस्त्रों का वितरण किया। सदस्यों द्वारा एकत्रित किए गए वस्त्रों को पहले ग्रामवासियों के अनुसार लगाया गया था एक क्रम में उन सभी को उनके अनुसार वस्त्रों का वितरण किया ताकि वे उसका सदुपयोग कर सकें और वस्त्र उनके उपयोग में सहायक बने। 
-बाॅक्स
गुब्बारे, बिस्कुट एवं टोस्ट पाकर प्रफुल्लित हुए बच्चे
शिवपुरी। 
शाखा वीर तात्याटोपे द्वारा इस मौके पर बच्चों के लिए गुब्बारे, बिस्कुट एवं टोस्ट ले जाए गए थे, जहां बच्चों की लाइन बनाकर उन्हें क्रम से वितरित किया गया। नन्हे मुन्ने बच्चे गुब्बारे, बिस्कुट एवं टोस्ट पाकर बहुत प्रफुल्लित हुए। ग्रामवासियों में परिषद के इस कार्य के लिए सदस्यों की प्रशंसा की। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ