शिवपुरी। खबर जिले की नगरपालिका में तैनात कर्मचारी से हैं। जहाँ कर्मचारी नगरपालिका में ड्राइवर के पद पर तैनात हैं। और ड्राइवर की दबंगाई देखिये की नगरपालिका में होना ड्राइवर को इस तरह का अपने आप मे अभिमान लगता हैं। की वो नगरपालिका के नियमों को भूल जाता हैं। एवं नगरपालिका में होना उसके सपोर्ट का कारण बना हैं। ड्राइवर फिलहाल में अभी नगरपालिका अधिकारी का ड्राइवर हैं।नगरपालिका में तैनात कर्मचारी ड्राइवर ने अबैध रूप से गटर के पाइप सरकारी नाली में खुल्लेआम डाल रखे हैं। जो कि नियम में नही हैं। एवं नियमों की धज्जियां इस कदर उड़ाई जा रही हैं। कि नगरपालिका में होना उसके लिए दबंगाई का विषय बना हुआ हैं।
जल्द होगा सबूतों के साथ खुलासा काफी राज़ होंगे उजागर
जल्द होगा सबूतों के साथ खुलासा काफी राज़ होंगे उजागर

0 टिप्पणियाँ