Music

BRACKING

Loading...

मौके पर 44 आवेदनों का निराकरण तथा पांच हितग्राहियों को उपकरण प्रदाय


   कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा आज मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 130 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया। 
   जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सिंह सरल, डिप्टी कलेक्टर श्री बृजेन्द्र सिंह यादव के अलावा अन्य विभागों के जिलाधिकारियों ने पंक्तिबद्ध-रो में बैठकर आवेदकों की समस्याओं को सुना और निराकरण की कारगर पहल की गई है। 
   कलेक्टर श्री सिंह को महेश्वरी धर्मशाला के समीप निवासरत श्री मुकेश दुबे ने आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि पड़ोस का मकान उनके मकान के ऊपर गिरने हेतु झुक गया है अतः संबंधित मकान को हटवाने हेतु अनेक बार नगरपालिका में आवेदन दिया हूं। कलेक्टर श्री सिंह ने मौके पर मौजूद अधिकारी को निर्देश दिए कि दो दिवस के भीतर प्रकरण का निराकरण कर अवगत कराएं। 
   गुलाबगंज तहसील के बीस हितग्राहियों ने एक साथ उपस्थित होकर कलेक्टर को अवगत कराया कि शासन द्वारा उन्हें पट्टे प्रदाय किए गए है किन्तु अब तक काबिज नही हो पाए है। उपरोक्त प्रकरण में कार्यवाही करने हेतु ग्यारसपुर एसडीएम श्रीमती आरती यादव को कलेक्टर द्वारा मोबाइल के माध्यम से दिशा निर्देश दिए गए है। ग्राम खिरिया के कृषक श्री कन्हैयालाल ने टोटल मशीन से सीमांकन कराए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। क्षेत्र के तहसीलदार को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। सिरोंज तहसील में मिर्जापुर चक्क के निवासियों ने अवगत कराया कि उनकी सम्पूर्ण भूमि डूब क्षेत्र में आ गई किन्तु मुआवजा राशि अब तक नही मिली है। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि आवेदक श्री उत्तम सिंह कुशवाह के प्रकरण की समुचित जांच कर पात्रता पाए जाने पर राहत राशि दिलाए जाने का प्रकरण तैयार किया जाए। विदिशा नगर के शेरपुरा निवासी वंशीलाल ने बताया कि विगत पंाच माह से वृद्वावस्था पेंशन की राशि प्राप्त नही हुई है। पोर्टल पर सभी दस्तावेंज दर्ज करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। ग्राम भटखेडी के श्री लक्ष्मीनारायण कुशवाह ने ग्राम में हेण्डपंप लगाए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। आबादी के मान अनुरूप पूर्व में ही हेण्डपंप खनन कराए जा चुके है और सभी हेण्डपंप क्रियाशील है। पूरनपुरा के आवेदक श्री मान सिंह ने बीपीएल कार्ड जारी करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदक को मापदण्डो से अवगत कराते हुए सर्वे में पात्र पाए जाने पर बीपीएल कार्ड जारी करने से आश्वस्त कराया गया। लुहांगी की आवेदिका श्रीमती मुन्नीबाई अहिरवार ने बताया कि उनके पति वन विभाग में नौकरी करने के दौरान देहांत हो गया था। अब तक पेंशन मिलना शुरू नही हुआ। प्रकरण की जांच करने हेतु जिला कोषालय अधिकारी को अधिकृत किया गया है। सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक श्री दिनेश कुमार स्वामी ने बताया कि पांच माह से उन्हें किसी भी प्रकार का भुगतान नही किया गया है जिला शिक्षा अधिकारी को प्रकरण पर शीघ्र कार्यवाही कर सेवानिवृत्त शिक्षक को नियमानुसार मदो की भुगतान राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है। टीलाखेडी की आवेदिका राखी परिहार ने बताया कि प्रसूति सहायता की राशि अब तक नही मिली है प्रकरण के निराकरण हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अधिकृत किया गया है। 
   कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने जनसुनवाई कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल कुमार जैन को निर्देश दिए कि जनसुनवाई कार्यक्रम में जिन विभागो के अधिकारी अनुपस्थित है उनकी एक-एक वेतन वृद्वि रोकने एवं सीआर में मतांकन अंकित करने की जाए कि जनमानस के कार्यो के प्रति अमूक अधिकारी के द्वारा संवेदनशीलता नही बरती जा रही है।
   जनसुनवाई कार्यक्रम में सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से पांच हितग्राहियों को श्रवण यंत्र प्रदाय किए गए है उनमें मोहनगिरी के दो हितग्राही श्री रतनलाल अहिरवार एवं श्री बादाम सिंह को तथा बासौदा जनपद पंचायत के ग्राम ऊहर के जिन तीन हितग्राहियों को श्रवण यंत्र प्रदाय किए गए है उनमें श्री प्रीतम जाटव, श्री सचिन, श्री झलकन शामिल है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ