विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति के विद्याथियों को आवास हेतु मिलेगा भत्ता
-
-
शिवपुरी | 04-जून-2019 मुख्यमंत्री आवास भाड़ा योजना वित्तीय वर्ष 2019-20 के तहत शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत विमुक्त घुमक्कड़, अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति के ऐसे विद्यार्थी जो किराए के मकान एवं प्राईवेट छात्रावास में निवासरत है, उनको आवास भाडा भत्ता दिया जाएगा। निर्धारित अंतिम तिथियों तक प्रवेश लेने वाले एवं आवेदन देने वाले विद्यार्थी योजना हेतु पात्र होंगे।
सहायक संचालक, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक विभाग ने बताया कि आवास भाड़ा भत्ता नियम 2014 अंतर्गत योजना का संचालन जिला मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालय और विकासखण्ड मुख्यालय पर किया जाएगा। विमुक्त घुमक्कड़, अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति के विद्यार्थी द्वारा योजना का लाभ लेने हेतु नगर के शासकीय एवं मान्यता प्राप्त महाविद्यालय, विश्वविद्यालय अन्य संस्थाओं में नियमित अध्ययन किया जा रहा है, उस स्थान पर विद्यार्थी के पालक का आवासीय निवास न होने का प्रमाण, पालक का घोषणा पत्र आवेदन के साथ प्रस्तुत करना अनिवार्य है। विद्यार्थी को शपथ पत्र एवं मकान मालिकों के सहमति पत्र के आधार पर शासकीय संस्थाओं के प्राचार्यों एवं अशासकीय संस्थाओं हेतु संबंद्ध शासकीय संस्थाओं के नोडल प्राचार्यों को स्वीकृति के अधिकार होंगे। शासकीय अथवा मान्यता प्राप्त अशासकीय संस्थाओं के महाविद्यालयों एवं समकक्ष तथा उच्च स्तर पर नियमित प्रवेशित तथा जिनका अन्य किसी शासकीय छात्रावास में प्रवेश नहीं हुआ है, वे विद्यार्थी आवास भाड़ा भत्ता के पात्र होंगे।
जिला स्तर पर आवास भत्ता राशि रूपए प्रति विद्यार्थी 1250 रूपए एवं तहसील और विकासखण्ड मुख्यालय पर 1 हजार रूपए प्रति विद्यार्थी प्रतिमाह की दर से आवास भाड़ा भत्ता राशि देय होगी। प्रवेश की निर्धारित अंतिम तिथियों तक प्रवेश लेने वाले एवं आवेदन देने वाले विद्यार्थी योजना के पात्र होंगे। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में निर्धारित आय सीमा तक के पात्र विद्यार्थी योजना का लाभ ले सकेंगे। निर्धारित आवास भाड़ा भत्ते से अधिक किराए की राशि विद्यार्थी द्वारा स्वयं बहन करनी होगी। आवास भाड़ा भत्ते क अतिरिक्त अन्य कोई सुविधा देय नहीं होगी। अनुत्तीर्ण होने पर आगामी वर्ष में विद्यार्थी इस योजना के लिए अपात्र हो जाएगें। एक वर्ष पश्चात परिणामों के आधार पर योजना का पुनर्विलोकन किया जाएगा। विद्यार्थी को आवास भाड़ा भत्ता पाठ्यक्रम की कलावधि के लिए देय होगा।

0 टिप्पणियाँ