Music

BRACKING

Loading...

स्वैच्छिक रक्तदान पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा जून माह

स्वैच्छिक रक्तदान पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा जून माह 

शिवपुरी | 04-जून-2019    सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला शिवपुरी डॉ.पी.के.खरे से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 जून 2019 को विश्व रक्तदान दिवस एवं जून माह स्वैच्छिक रक्तदान पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। सभी महानुभावों से आग्रह किया है कि वे स्वैच्छिक रक्तदान कर असहाय व्यक्तियों की मदद करें। आमजन रक्तदान करने के लिए जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक शिवपुरी में समय 24x7 उपस्थित होकर स्वैच्छिक रक्तदान कर सकते है।
    सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला शिवपुरी डॉ.पी.के.खरे ने बताया कि जिला चिकित्सालय शिवपुरी में प्रति दिवस अत्यंत गरीब आदिवासी महिलाओं की प्रसव शल्य क्रिया गरीब, साधनहीन व्यक्तियों के ऑपरेशन होते है, साथ ही रोगियों को रक्त अल्पता के कारण अक्सर रक्त दिये जाने की आवश्यकता पड़ती है। डॉ.खरे द्वारा सभी संगठन के सदस्यों को स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील की है। जिससे मरणासन्न को जीवनदान मिल सके।
    जिले में एक मात्र लायसेंस प्राप्त रक्तकोष है, जिसमें वर्ष 2007 में 1941, वर्ष 2008 में 3199, वर्ष 2009 में 3171 एवं 2010 में 3749, वर्ष 2011 में 4876, वर्ष 2012 में 3688, वर्ष 2013 में 3231, वर्ष 2014 में 3758, वर्ष 2015 में 4088, वर्ष 2016 में 4123, वर्ष 2017 में 4397 एवं वर्ष 2018 में 5024 रक्त यूनिट एकत्रित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ