Music

BRACKING

Loading...

Hotel Star Gold :S & G Restaurant का भव्य शुभारंभ हुआ |

शिवपुरी। खान-पान के साथ-साथ आवास और वातानुकूलित भवन में लजीज व्यंजनों की व्यवस्था व किटी-पार्टी, बर्थ-डे पार्टी के लिए शहर के मध्य गुना-ग्वालियर वायपास मोड़ पुराने टोल के समीप स्टार गोल्ड प्रतिष्ठान का भव्य एस एण्ड जी रेस्टोरेंट का शुभारंभ गत दिवस प्रतिष्ठान के प्रबंधक गोपाल गौड़ के पूज्यपिता जी कैलाश नारायण गौड़, प्रतिष्ठान संचालक भगवती अग्रवाल, सुनील अग्रवाल (मोनू भैया) व रामजी लाल अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से रेस्टोरेंट के द्वार पर फीता काटते हुए एवं नारियल फोड़कर किया गया।

इस दौरान इस नवीन प्रतिष्ठान के भव्य रेस्टोरेंट के शुभारंभ अवसर पर आए शहर के गणमान्य नागरिकों मनीष शुक्ला, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष दिलीप मुदगल, अनुज गुप्ता, पत्रकार उमेश भारद्वाज, राजू यादव, समाजसेवी प्रहलाद शर्मा, गजेन्द्र यादव, हरिकृष्ण शर्मा, आलोक तिवारी आदि ने प्रतिष्ठान का अवलोकन कर मौजूद व्यवस्थाओं को सराहा और प्रतिष्ठान संचालक व प्रबंधक के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

इस अवसर पर स्टार गोल्ड मैरिज गार्डन एवं रेस्टोरेंट में सेवा कार्य कर रहे सहयोगी जितेन्द्र शर्मा, रोहित सक्सैना आदि सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा जिन्होंने शुभारंभ अवसर पर आए अतिथियों एवं अन्य आगंतुकजनों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। शहर में आधुनिक वैरायटियों, लजीज व्यंजनों व आवास हेतु वातानुकूलित कमरे एवं विवाह घर में शादी समारोह के लिए पर्याप्त प्रबंध है जहां एक ही छत के नीचे सभी व्यवस्थाऐं आमजन को सरल-सहज और किफायती कीमत पर उपलब्ध रहेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ