बलारी माता मंदिर का रास्ता खुलवाने को आक़ोश रैली आज, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
शिवपुरी। 04/07/2019 गुरुवार को माधव राष्ट्रीय उद्यान के अंदर स्थित प्राचीन मां बलारी मंदिर तक पहुंचने के रास्ते पर पार्क प्रबंधन द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद उपजा विवाद अब चरम पर आ गया है। मंदिर से जुड़े भक्त 4 जुुुलााई को मंदिर के रास्ते को खुलवाने के लिए आक्रोश रैली निकाली। जो सिद्धेश्वर मेला प्रांगण से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट पहुंचीं जहां कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा गया। मंदिर से जुड़े भक्तों का कहना है कि पार्क प्रबंधन द्वारा कई बार मंदिर के दर्शनों को जाने से श्रद्धालुओं को रोका जा रहा है। साथ ही रास्ते को बंद कर दिया है। अपनी समस्या को लेकर लोकसभा चुनाव में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया था, लेकिन उस समय आनन-फानन में मंदिर का रास्ता खोल दिया गया, लेकिन चुनाव संपन्ना होने के बाद एक बार फिर से वन विभाग ने मंदिर के रास्ते पर रोक लगा दी है, जिससे अब मंदिर से जुड़े भक्तों में आक्रोश बना हुआ है और इसी के चलते गुरुवार को आक्रोश रैली निकाली गय जिसकी अगुवाई मंदिर के महंत प्रयाग भारती करेंगे। कलेक्टर ने आवेदन लेते हुए एडिशनल भक्तजनों , डीएम द्वारा भक्तजनों को 2 दिन काा समय दे दिया गया।

0 टिप्पणियाँ