शिवपुरी जिले में 01 जून 2019 से अभीतक 83.05 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जबकि गत वर्ष 26 जून तक 68.04 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई थी।
भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक श्री राकेश कुमार ढोडी ने बताया कि जिले की औसत वर्षा 816.3 मि.मी. है। गत वर्ष जिले में कुल 1047.3 मि.मी. वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। उन्होंने बताया कि आज उन्होंने बताया कि आज शिवपुरी में 73 मि.मी., कोलारस में 140, करैरा में 38 मि.मी., नरवर में 118, पिछोर में 18, खनियांधाना 19, बदरवास में 109 मि.मी, पोहरी में 95 तथा बैराड़ में 40 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है
भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक श्री राकेश कुमार ढोडी ने बताया कि जिले की औसत वर्षा 816.3 मि.मी. है। गत वर्ष जिले में कुल 1047.3 मि.मी. वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। उन्होंने बताया कि आज उन्होंने बताया कि आज शिवपुरी में 73 मि.मी., कोलारस में 140, करैरा में 38 मि.मी., नरवर में 118, पिछोर में 18, खनियांधाना 19, बदरवास में 109 मि.मी, पोहरी में 95 तथा बैराड़ में 40 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है

0 टिप्पणियाँ