Music

BRACKING

Loading...

राज्यपाल आनंदी बैन पटैल ने स्कूली बच्चों से जनसम्वाद एवं बृक्षारोपण किया पीतांबरा माई के दर्शन किए

राज्यपाल आनंदी बैन पटैल ने स्कूली बच्चों से जनसम्वाद एवं बृक्षारोपण किया पीतांबरा माई के दर्शन किए
------------------------------------- दतिया। मध्यप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी वेन पटेल अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पुलिस कन्ट्रोल रूम पहुंची। राज्यपाल आनंदी बैन पटैल ने स्कूली बच्चों से मुलाकात कर जनसम्वाद किया। इस दौरान चम्बल आईजी डीपी गुप्ता, डीआईजी अशोक गोयल, कलेक्टर बीएस जामोद, एसपी डी.कल्याण चक्रवती सहित स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे। वही राज्यपाल आनंदी बैन पटैल ने पुलिस  कन्ट्रोल रूम में पुलिस अफसरों के साथ पौधारोपण किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ