Music

BRACKING

Loading...

कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े पहुंचे गुरुकुलम आवासीय विद्यालय


      कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने  आज आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय गुरुकुलम आवासीय विद्यालय बाबड़िया कला  में पहुंचकर निरीक्षण किया  तथा छात्र-छात्राओं से संवाद भी  किया ।
 कलेक्टर श्री पिथोड़े ने  संस्था में बच्चों से उनकी पढ़ाई के स्तर, गुणवत्ता,  भोजन व  रहन-सहन  आदि की जानकारी प्राप्त की।उन्होंने परिसर में निर्माणाधीन कन्या छात्रावास व स्टाफ क्वार्टर को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन द्वितीय तल के कार्यों को करने में आवश्यक सुरक्षा उपाय यथा जाली लगाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
  कलेक्टर श्री पिथोड़े ने विद्यार्थियों को 12 वी कक्षा में ही AIEEE/jee/NEET/क्लेट जैसी परीक्षाओं के लिए तैयारी करने हेतु कोचिंग व्यवस्था  के संबंध में भी निर्देश  दिए। विद्यार्थियों से संवाद में उन्होंने कौन किस किस फील्ड में जाना चाहता हैं,की जानकारी भी   प्राप्त की। 
   उल्लेखनीय है कि गुरुकुलम विद्यालय आदिम जाति कल्याण विभाग की महत्वाकांक्षी योजना है, व इसमें इस वर्ष से 560 छात्र छात्राओं को सी बी एस ई पद्धति से विद्याध्ययन कराया जा रहा है। प्राचार्य श्री वाय पी सिंह द्वारा संस्था में किये गए गुणवत्ता संवर्धन के प्रयासों की  कलेक्टर श्री पिथोड़े ने सराहना भी की एवं अपेक्षा की कि भविष्य में संस्था  उत्तरोत्तर जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों के दक्षता समवर्धन व विकास में अग्रणी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ