Music

BRACKING

Loading...

बड़े तालाब के केचमेंट एरिया को अतिक्रमण से कराया मुक्त : कलेक्टर ने जन सहयोग की सराहना की


    कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े के निर्देशानुसार आज  बड़े तालाब के खानूगांव  केचमेंट एरिया में किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। इस कार्य मे आमजन ने भी सहयोग किया और कोई भी अप्रिय स्थिति पैदा नही हुई।कलेक्टर श्री पिथोड़े ने रहवासियों के सहयोग की सराहना की है।
      एसडीएम बैरागढ़ श्री मनोज वर्मा द्वारा बताया गया कि  बड़े तालाब के समीप स्थित खानूगांव में कई लोगों द्वारा अवैध पक्की बाउंड्री वाल एवं अन्य निर्माण कर केचमेंट एरिया में कब्जा कर लिया गया था। तालाब के दूसरी तरफ दो बड़े फार्म हाउस भी अतिक्रमण कर बना लिए गए थे।आज राजस्व, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा इन अवैध निर्माणों को जेसीबी मशीन द्वारा हटाया गया।
    एसडीएम श्री वर्मा ने बताया कि अतिक्रमण हटाने से पूर्व अतिक्रमणकर्ताओं को समझाइश भी दी गई एवं अतिक्रमण कर्ताओं ने अतिक्रमण हटाने में सहयोग भी दिया। उल्लेखनीय है कि खानूगांव में किए गए अवैध निर्माणों का सर्वे पूर्व में ही राजस्व एवं नगर निगम द्वारा किया जा चुका था,  जिन्हें आज हटा लिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ