Music

BRACKING

Loading...

जबलपुर में सड़कें डूबीं, पुलों पर पानी, अलर्ट घोषित |

भोपाल। दो दिन से जबलपुर में हो रही मूसलाधार से जन-जीवन प्रभावित हो गया है। यहां 24 घंटे में 180 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भी ऐसी ही भारी बारिश की संभावता जताई है। प्रशासन ने अलर्ट घोषित कर दिया है। जबलपुर में हो रही भारी बारिश से जनजीवन पर असर पड़ा है। निचली बस्तियों में पानी भर गया है। शहर का ड्रेनेज सिस्टम फेल होने की वजह से पॉश कॉलोनियों सहित अन्य रहवासी बस्तियों में भी पानी भर गया है। 

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र तीव्र कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होकर आगे बढ़ रहा है। इसके साथ ही एक ऊपरी हवा का चक्रवात भी बना हुआ है। इन दोनों सिस्टम के असर से पूर्वी मध्यप्रदेश में बारिश हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ