
रोम, एजेंसी। इटली के सबसे शानदार सर्कस में से एक सिरको ओरफी (Circo Orfei) के रिंग में गुरुवार रात को एक बड़ी घटना हो गई। यहां रिंग के अंदर चार बाघों ने विश्व के सबसे बड़े रिंग मास्टर एटोर वेबर पर हमला बोल दिया और उनकी मौत हो गई। एटोर अपने अगले शो के लिए तैयारी कर रहे थे तभी इन बाघों में से एक ने उनपर हमला करके नीचे गिरा दिया। इसके बाद तीन अन्य बाघों ने भी उनपर हमला कर दिया और उनकी मौत हो गई।
एटोर की शरीर के साथ खेलते रहे
जानकारी अनुसार 61 वर्षीय वेबर की मौत के बाद भी इन चारों बाघों ने उन्हें नहीं छोड़ा और वे उनके शरीर के साथ लगभग आधे घंटे तक खेलते रहे। यह खौफनाक मंजर रिंग के बाहर मौजूद डाक्टरों के सामने हुआ, लेकिन वे वेबर को बचा नहीं सके। हालांकि, वेबर के सहयोगी ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वे इसमें सफल न हो सके। इटालियन पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार 61 वर्षीय वेबर की मौत के बाद भी इन चारों बाघों ने उन्हें नहीं छोड़ा और वे उनके शरीर के साथ लगभग आधे घंटे तक खेलते रहे। यह खौफनाक मंजर रिंग के बाहर मौजूद डाक्टरों के सामने हुआ, लेकिन वे वेबर को बचा नहीं सके। हालांकि, वेबर के सहयोगी ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वे इसमें सफल न हो सके। इटालियन पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाघों को जू सफारी भेजा गया
डाक्टरों का कहना है कि इस हमले के दौरान वेबर गंभीर रूप से चोटिल हो गए। उन्हें रीढ़ की हड्डी में ज्यादा चोट आई थी। इससे उनकी मौत हो गई। इनकी मौत के बाद अब यह स्पष्ट नहीं है कि इन बाघों का क्या होगा। हालांकि, इन बाघों को ब्रिंडसी के जू सफारी में भेज दिया गया है। यह हमला गुरुवार के शो से लगभग एक घंटे पहले हुआ था। गौरतलब है कि बारी (Bari) में सिरको ओरफी (Circo Orfei) शो 15 जून से जारी है और 14 जुलाई तक चलने वाला है। इस हमले के बाद अब यह साफ नहीं है की आगे यह शो जारी रहेगा या नहीं।
डाक्टरों का कहना है कि इस हमले के दौरान वेबर गंभीर रूप से चोटिल हो गए। उन्हें रीढ़ की हड्डी में ज्यादा चोट आई थी। इससे उनकी मौत हो गई। इनकी मौत के बाद अब यह स्पष्ट नहीं है कि इन बाघों का क्या होगा। हालांकि, इन बाघों को ब्रिंडसी के जू सफारी में भेज दिया गया है। यह हमला गुरुवार के शो से लगभग एक घंटे पहले हुआ था। गौरतलब है कि बारी (Bari) में सिरको ओरफी (Circo Orfei) शो 15 जून से जारी है और 14 जुलाई तक चलने वाला है। इस हमले के बाद अब यह साफ नहीं है की आगे यह शो जारी रहेगा या नहीं।
0 टिप्पणियाँ